Airtel: एयरटेल एक टेलीकॉम कंपनी है. देशभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. खबरों के मुताबिक एयरटेल अपने सिलेक्टेड यूजर्स को फ्री में ऐप्पल सब्सक्रिप्शन दे रहा है. एयरटेल कुछ चुनिंदा ग्राहकों को मुफ्त में Apple Music दे रहा है. मनी कंट्रोल के मुताबिक एयरटेल एसएमएस के जरिए अपने कुछ पोस्टपेड यूजर्स को इस एक्सक्लूसिव ऑफर के बारे में बता रही है. ऐसा लगता है कि कंपनी उन पोस्टपेड यूजर्स को एसएमएस भेज रही है जो पहले से ही एयरटेल की विंक प्रीमियम सर्विस यूज करते थे. यह ऑफर विंक को बंद करने के बाद आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैसेज में क्या लिखा है?
मैसेज में लिखा है "विंक यूजर, अब तक हमारे साथ गाने सुनने और डांस करने के लिए धन्यवाद. विंक को बंद करने जा रहे हैं, लेकिन विदाई में आपको एक तोहफा दे रहे हैं - आपके एयरटेल पोस्टपेड प्लान के साथ 6 महीने का फ्री Apple Music. 10 करोड़ से ज्यादा गाने बिना विज्ञापन के सुनें. अपना ऑफर क्लेम करने के लिए यहां जाएं: i.airtel.in/thanks"


Apple Music के प्रमोशन का बैनर 
एयरटेल थैंक्स ऐप में Apple Music के प्रमोशन का बैनर देखा गया है, लेकिन ऑफर की पूरी जानकारी ऐप में नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर भी इस ऑफर के बारे में चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स को इन फीचर्स के लिए करना पड़ेगा इंतजार, जानें कब तक के लिए टाल रहा Apple


विंक को बंद करने का ऐलान
दरअसल, एयरटेल ने इस साल के शुरुआत में अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस विंक को बंद करने का ऐलान किया था. कंपनी ने यह भी कहा था कि विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को कंपनी में ही दूसरी जगहों पर काम दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें - क्या अगली साल लॉन्च होगा AirPods Max 2? जानें हेडफोन्स को लेकर क्या है Apple का प्लान


विंक यूजर्स के लिए एयरटेल ने ऐप्पल के साथ पार्टनरशिप की है और उन्हें Apple Music इस्तेमाल करने की सुविधा देगा. कंपनी ने कहा है कि "एयरटेल ने अपने यूजर्स को ऐप्पल म्यूजिक इस्तेमाल करने की सुविधा देने के लिए ऐप्पल के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत विंक प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ऐप्पल म्यूजिक के लिए खास ऑफर्स मिलेंगे."