Airtel Prepaid Plan: एयरटेल ने 398 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान खास उन यूजर्स के लिए है जो हाई-स्पीड इंटरनेट और बढ़िया एंटरटेनमेंट पैक चाहते हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. यह प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप, वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है. इसके साथ ही बिजनेस मैन और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने यूजर्स को न्यू ईयर वेलकम प्लान पेश किया है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल ने लॉन्च किया 398 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने 398 रुपये की कीमत वाला एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा देता है. यूजर्स को रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को डेली 2GB 5G डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं. 


हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन
इस प्लान की खास बात यह है कि यह पैक हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, जिससे यूजर्स लाइव स्पोर्ट्स, फिल्में और वेब सीरीज आसानी से देख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि हॉटस्टार का मोबाइल प्लान केवल एक डिवाइस पर काम करेगा क्योंकि कंपनी केवल एक यूनिट को स्क्रीन टाइम का एक्सेस प्रदान करती है. 


यह भी पढ़ें - बहुत काम का होता है यह छोटा सा डिवाइस, कंप्यूटर में लगाते करेगा इतने सारे काम, जानें फायदे


रिलायंस का न्यू ईयर वेलकम प्रीपेड प्लान
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपना न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. यूजर्स को रोजाना 2.5GB की लिमिट के साथ 500GB हाई-स्पीड 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.


यह भी पढ़ें - पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फट से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट


इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह ऑफर 11 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 के बीच MyJio ऐप और जियो वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है.