Mukesh Ambani की रिलांयस जियो ने हाल ही में अपने पॉपुलर प्लान्स के साथ ऑफर्स लाया है. इसमें टेलीकॉम कंपनी फ्री डेटा, ओटीटी और कॉलिंग की फ्री सुविधा दे रही है. जिसके बाद जियो की कॉम्पिटीटर और देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने एयरटेल ने भी फेस्टिव ऑफर्स लॉन्च कर दिए हैं. ये ऑफर सिर्फ 6 दिनों के लिए ही उपलब्ध हैं, 6 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक. आइए जानते हैं कौन से हैं प्लान्स जिनके साथ यह ऑफर्स मिल रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel के तीन प्लान्स में मिल रहे फायदे ही फायदे


इस ऑफर को "#FestiveOffer" नाम दिया गया है और इसमें ग्राहकों को तीन खास पैक पर कई फायदे मिलेंगे. इन पैकों की कीमतें 979 रुपये, 1029 रुपये और 3599 रुपये हैं. इन पैकों में फोन पर बात करने, डेटा और ओटीटी स्ट्रीमिंग सेवाओं पर कई फायदे मिलेंगे. आइए जानते हैं डिटेल में...


Airtel Rs. 979 Prepaid Plan


एयरटेल के 979 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लाभों में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी ऐप्स शामिल हैं. यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है. इसके अलावा, सीमित समय के लिए, इस प्लान के साथ 10 जीबी डेटा कूपन भी मिल रहा है, जो 28 दिनों के लिए वैलिड है.


Airtel Rs. 1029 Prepaid Plan


एयरटेल के इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डिज़्नी+हॉटस्टार मिलता है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा, सीमित समय के लिए, इस प्लान के साथ एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 10 जीबी डेटा कूपन भी मिल रहा है, जो 28 दिनों के लिए वैध है.


Airtel Rs. 3599 Prepaid Plan


3599 रुपये के इस प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा, सीमित समय के लिए, इस प्लान के साथ एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 10 जीबी डेटा कूपन भी मिल रहा है, जो 28 दिनों के लिए वैध है.