Airtel इन 2 Plans के साथ दे रहा है वो फायदा जो Jio-Vi तक नहीं दे पाया! जानकर तुरंत करा लेंगे Port
Airtel के पास दो ऐसे प्लान्स हैं, जो Jio और Vi से बिल्कुल अलग हैं. इन दोनों प्लान्स के साथ ऐसा बेनिफिट मिलता है, जो जियो और वीआई ऑफर नहीं करता है. आइए जानते हैं डिटेल में...
देश के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel के पास कई धमाकेदार प्लान्स हैं. जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर देता है. एयरटेल जिस कीमत पर दो प्लान्स पेश करता है, उसी कीमत पर जियो और वोडाफोन आइडिया भी लाता है. लेकिन एयरटेल के दोनों प्लान इन दोनों टेलीकॉम से अलग हैं क्योंकि एयरटेल वो फायदा देता है, जो जियो और वीआई नहीं दे पाया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Airtel का 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Airtel द्वारा पेश किया गया पहला अनोखा प्रीपेड प्लान 699 रुपये का प्लान है. इस ऑफर के साथ यूजर्स को 56 दिनों के लिए रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस प्लान में शामिल अन्य मुफ्त सुविधाएं अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन हैं. लेकिन क्या है इस प्लान की खास बात? उसको हम नीचे बताएंगे. उससे पहले जानिए एयरटेल का दूसरा प्लान
Airtel का 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा, 100 एसएमएस/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. आइए दोनों योजनाओं द्वारा दिए जाने वाले अनूठे लाभों के बारे में बात करते हैं. 999 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ, एयरटेल अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. 699 रुपये और 999 रुपये के प्रीपेड प्लान यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 56 दिनों और 84 दिनों की अमेजन प्राइम सदस्यता प्रदान करते हैं.
इतना ही नहीं, बल्कि यूजर्स को अन्य लाभ भी मिलते हैं जैसे एयरटेल एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक फ्री मिलता है.