15-minute delivery Service: अमेजन इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इसी महीने एक नई सेवा शुरू करने वाला है. इस सेवा के तहत, ग्राहक आवश्यक सामान सिर्फ 15 मिनट में घर बैठे मंगा सकेंगे. अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान बताया कि कंपनी इस सेवा का परीक्षण कर रही है, जिसका नाम Amazon Tez है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले कुछ शहरों में शुरू होगी सर्विस


सबसे पहले, Tez को कुछ चुनिंदा जगहों पर शुरू किया जाएगा. इसके बाद, इस सेवा को और जगहों पर बढ़ाया जाएगा. अमेजन पर Blinkit और Zepto जैसी कंपनियों का काफी दबाव है. अमेजन को उम्मीद है कि 15 मिनट की डिलीवरी से वह फिर से मजबूत हो सकेगा.


समीर कुमार ने कहा, 'लोगों को यह अच्छा लगता है कि जरूरी सामान उनके घर तक पहुंच जाए, इसके बजाय कि वे खुद दुकान जाएं. क्विक कॉमर्स का मतलब है आसानी से सामान मिलना. हम अपनी खुद की (क्विक कॉमर्स) सेवा लाने वाले हैं. हम जरूरी सामानों की अपनी सेवा लाएंगे जो यूजर्स को आने वाले हफ्तों में 15 मिनट में मिल जाएगा. इसका कोडनेम Amazon Tez है और यह इसी महीने शुरू हो रहा है.'


20 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी


कुमार ने अमेज़न के एक सम्मेलन में भारत में कंपनी की योजनाओं के बारे में बताया. एक बड़ी घोषणा भारत में नई नौकरियों के बारे में थी. अमेजन ने कहा है कि वह 2025 तक भारत में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करेगा. कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने और डिलीवरी सेवा को बेहतर बनाने के लिए ऐसा करेगा.


अमेज़न ने बताया कि 2020 में भारत में नई नौकरियां पैदा करने का वादा करने के बाद से, कंपनी ने काफी काम किया है. कंपनी ने बताया कि उसने ई-कॉमर्स, डिलीवरी, उत्पादन और तकनीक जैसे क्षेत्रों में लगभग 14 लाख नौकरियां पैदा की हैं.