अमेजन (Amazon) पर इलेक्ट्रॉनिक्स की धमाकेदार सेल शुरू हो गई है. ये सेल 12 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान स्मार्टवॉच, हेडफोन, लैपटॉप और ढेर सारे अन्य गैजेट्स पर 80% तक की भारी छूट मिलेगी और भी शानदार बनाने के लिए, SBI कार्ड्स और EMI पर 10% अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. तो देर किस बात की, अपने लिए या अपने प्रियजनों के लिए कोई खास गैजेट इस शानदार सेल में खरीदें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazfit Active Smartwatch


अमेजन के मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल में एक शानदार स्मार्टवॉच मिल रही है. पहले इसकी कीमत ₹12,999 थी, लेकिन अब सेल में ये काफी कम दाम में मिल रही है. ये स्मार्टवॉच आपके फिटनेस का ध्यान रखने में मदद करेगी, क्योंकि इसमें AI फिटनेस कोच, GPS ट्रैकिंग और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स हैं.


Boat Wave Sigma Smartwatch


अमेजन के मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल में boAt Wave Sigma स्मार्टवॉच कम कीमत में मिल रही है. आमतौर पर इसकी कीमत ₹1,399 है, लेकिन सेल में ये काफी कम मिल रही है. ये स्मार्टवॉच स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी काम की भी है. इसकी खासियत है इसकी 2.01 इंच की HD डिस्प्ले, खुद अपनी पसंद का वॉच फेस बनाने का ऑप्शन और ब्लूटूथ कॉलिंग.


Boat Airdopes 141 ANC Earbuds


अमेज़न के मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज़ सेल में ये खास ईयरबड्स कम कीमत में मिल रहे हैं. आमतौर पर इनकी कीमत ₹1,599 है, लेकिन अभी सेल में इन्हें काफी सस्ते में लिया जा सकता है. इनमें खास Beast Mode टेक्नोलॉजी है, जिससे आवाज़ बिना रुके चलेगी और आसपास की आवाजें भी कम हो जाएंगी.


Boult Audio Z40 Earphones


बोल्ट ऑडियो Z40 ईयरफोन्स, जो आम तौर पर ₹1,399 में मिलते हैं, अभी अमेज़न पर बिक्री पर हैं. ये ईयरफोन्स 60 घंटे तक चलते हैं और इनमें तेजी से चार्ज होने और शोर कम करने वाले माइक जैसी खासियतें हैं, जिससे आप बिना रुकावट लंबे समय तक बढ़िया आवाज़ का मज़ा ले सकते हैं. अभी अमेजन पर इनकी कीमत कम है, तो आप इन्हें खरीद कर अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं.


Dell 14 Laptop


पहले ये डेल 14 लैपटॉप ₹36,990 में मिलता था, लेकिन अब मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज़ की बिक्री में इसकी कीमत कम हो गई है. इसमें तेज 12वीं पीढ़ी का Intel Core i3 प्रोसेसर और अच्छी क्वालिटी वाली फुल-एचडी डिस्प्ले है.