नई दिल्ली: आप नए आईफोन को लेकर इंतजार में है. Apple iPhonne 12 और एपल आईफोन 12 प्रो कुछ माह में आने वाले हैं. आईफोन 12 के बेस मॉडल की कीमत का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि नए एंट्री-लेवल आईफोन 12 की कीमत पुरानी जेनरेशन वाले मॉडल से 50 डॉलर ज्यादा होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 12 के बेस-मॉडल की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54,800 रुपये तक हो सकती है. इस फोन को कंपनी 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले, A14 चिपसेट, 5जी कनेक्टिविटी और ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी.
एपल इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये मॉडल्स 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के होंगे. आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें, Animated Stickers के साथ Whatsapp चैट होगी और भी इंटरेस्टिंग


आईफोन 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. वहीं, आईफोन 12 प्रो  और आईफोन 12 मैक्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. जबकि, आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. सभी मॉडल के फ्रंट पैनल में चार होल्स देखने को मिल सकते हैं. जिसमें सेल्फी कैमरा, फेस अनलॉक सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर आदि दिए जा सकते हैं. इस सीरीज को iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें नेटवर्क अपग्रेड्स भी शामिल हैं. 


आईफोन 12 में 5.4 इंच का ओएलईडी सुपर रेटीना डिस्पले दिया गया है. इसको 5G तकनीक सपोर्ट के साथ अलग-अलग स्टोरेज की क्षमता दी गई है. चार जीबी रैम के साथ स्टोरेज क्षमता के दो वर्जन में फोन उतारा गया.