Apple AirTag 2: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल जल्द ही अपना एक नया ट्रैकर लॉन्च कर सकती है. इस ट्रैकर का नाम एयरटैग 2 हो सकता है. इस नए ट्रैकर में एक नया अल्ट्रावाइड-बैंड (UWB) चिप होगा. यह चिप आईफोन 15 में मिलने वाले चिप जैसा हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Apple AirTag Tracker: ऐप्पल जल्द ही अपना नया एयरटैग ट्रैकर लॉन्च कर सकता है. इसे एयरटैग 2 नाम दिया जा सकता है. इस नए ट्रैकर में एक नया अल्ट्रावाइड-बैंड (UWB) चिप होगा. यह चिप आईफोन 15 में मिलने वाले चिप जैसा हो सकता है. यह नया चिप ट्रैकर की सटीकता और रेंज को बढ़ाएगा. हालांकि, ऐप्पल ने अभी तक नए एयरटैग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाहों के मुताबिक यह 2021 में लॉन्च किए गए पहले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
नए UWB चिप से कैसे मिलेगा फायदा
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले एयरटैग 2 में एक नया अल्ट्रावाइड-बैंड (UWB) चिप हो सकता है. यह नया चिप मौजूदा मॉडल में मिलने वाली चिप की जगह लेगा. यह नया चिप कथित तौर पर आईफोन 15 में आने वाले यूडब्ल्यूबी चिप के बराबर हो सकता है.
गुरमन का कहना है कि नया UWB चिप दूसरे जनरेशन के एयरटैग में प्रिसिशन फाइंडिंग रेंज को काफी बढ़ा देगा, जिससे चीजों का पता लगाना आसान हो जाएगा. वर्तमान में एयरटैग्स 10 से 30 मीटर की रेंज के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चीजों का पता लगा सकते हैं. नए UWB चिप के साथ यह रेंज तीन गुना बढ़ सकती है, जिससे ट्रैकिंग क्षमताओं में काफी सुधार होगा.
नए AirTag की रेंज
ऐप्पल के आईफोन 15 और आईफोन 16 मॉडल में प्रिसिशन फाइंडिंग नाम का एक टूल है, जो यूजर्स को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दोस्तों का पता लगाने की सुविधा देता है, जिसकी रेंज लगभग 60 मीटर (लगभग 200 फीट) तक होती है. नए एयरटैग में भी ऐसी ही रेंज होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें - कैसे बना था दुनिया का पहला रिमोट, क्या है इसके बनने की कहानी, जानें सबकुछ
कब लॉन्च होगा AirTag 2?
गुरमन द्वारा पहले शेयर की गई एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऐप्पल 2025 में जून और जुलाई के बीच एयरटैग 2 जारी कर सकता है. आने वाले स्मार्ट ट्रैकर का कोडनेम B589 है. अफवाह है कि इसमें बेहतर प्राइवेसी फीचर्स के साथ मौजूदा मॉडल के जैसा डिजाइन हो सकता है.
यह भी पढ़ें - Instagram, Facebook, Google को तीन महीने का अल्टीमेटम, 16 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो फटेगा तगड़ा बिल
नया स्मार्ट होम डिस्प्ले
पहली जेनरेशन के एयरटैग का इस्तेमाल कभी-कभी गलत तरीके से भी किए जाने की चिंताएं सामने आई थी. इसलिए एयरटैग 2 में ऐप्पल ने प्राइवेसी को ध्यान में रखकर कई बदलाव किए हैं, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके. ऐप्पल नए एयरैटग के साथ एक नया स्मार्ट होम डिस्प्ले भी लॉन्च कर सकता है.