2026 के iPhone 18 Pro में मिल सकता है DSLR जैसा कैमरा, जानें इसके बारे में डिटेल्स
Apple iPhone 18 Camera: ऐप्पल के 2026 में आने वाले iPhone 18 Pro में DSLR कैमरों जैसी प्रोफेशनल कैमरा क्षमताएं हो सकती हैं. इसमें वेरिएबल अपर्चर टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जोड़ी जो अभी तक केवल DSLR कैमरों में ही देखने को मिलती थी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Apple iPhone 18 Leaks: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल अपने यूजर्स के लिए समय-समय नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. ऐप्पल का iPhone 18 साल 2026 में आएगा लेकिन, इसके बारे में अभी से अफवाहें आनी शुरू हो गई हैं. ऐप्पल के 2026 में आने वाले iPhone 18 Pro में DSLR कैमरों जैसी प्रोफेशनल कैमरा क्षमताएं हो सकती हैं. इसमें वेरिएबल अपर्चर टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जोड़ी जो अभी तक केवल DSLR कैमरों में ही देखने को मिलती थी. यूजर्स को इससे ज्यादा कंट्रोल मिल सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
iPhone 18 Pro का मेन कैमरा सिस्टम
विश्लेषक मिन्ग-ची कू के मुताबिक iPhone 18 Pro के मेन कैमरा सिस्टम में मैकेनिकल अपर्चर ब्लेड्स होंगे. इससे यूजर्स लेंस में आने वाली रोशनी की मात्रा को मैन्युअली एडजस्ट कर सकेंगे. यह मौजूदा iPhones में इस्तेमाल होने वाले फिक्स्ड अपर्चर सिस्टम से काफी अलग होगा.
यह भी पढ़ें - हाईराइज बिल्डिंग में गीजर से रहें सावधान, धमाके से गूंज उठेगी पूरी बिल्डिंग
यूजर्स को मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
इस टेक्नोलॉजी से फोटोग्राफर्स डेप्थ ऑफ फील्ड और लाइट को सटीक तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे. इससे पोर्ट्रेट मोड जैसी कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी ट्रिक्स के बिना ही नेचुरल बैकग्राउंड ब्लर संभव हो सकेगा. कू ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया कि बीई सेमीकंडक्टर अपर्चर ब्लेड्स के लिए असेंबली उपकरण सप्लाई करेगा.
यह भी पढ़ें - AirPods 3 में मिल सकता है दिल की धड़कन मापने वाला फीचर? जानें इसके बारे में डिटेल्स
फोटोग्राफी एक्सपीरियंस में सुधार
कू ने कहा कि "यह यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस में काफी सुधार कर सकता है," हालांकि कू ने पहले बताया था कि यह फीचर iPhone 17 में आ सकता है. हालांकि, स्मार्टफोन पर वेरिएबल अपर्चर कितना प्रभावी होगा यह काफी हद तक सेंसर के साइज पर निर्भर करता है. मौजूदा iPhones में कैमरों की तुलना में छोटे सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है.