High Rise Building Geryser Blast: सर्दी के मौसम में गीजर का इस्तेमाल काफी आम बात है. यह आसानी से लोगों को गर्म पानी उपलब्ध करा देता है. आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल कराया जाता है और यह बटन दबाते ही पानी गर्म कर देता है. सर्दियों में गीजर काफी यूजफुल होता है लेकिन, हाईराइज बिल्डिंग में गीजर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि ऊंची इमारतों में गीजर फट सकता है. हाईराइज बिल्डिंग में गीजर फटने के कई कारण हो सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
हाई राइज बिल्डिंग में जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ती है वैसे-वैसे हवा का प्रेशर भी बढ़ता जाता है. इसलिए गीजर ऐसा होना चाहिए जो हवा के प्रेशर को सहन कर सके. अगर ऐसा नहीं होता है तो गीजर फट सकता है.
हाईराइज बिल्डिंग में पानी का दबाव भी काफी ज्यादा होता है. अगर गीजर इस दबाव को सहन करने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है, तो वह फट सकता है.
खराब क्वालिटी वाले गीजर या पुराने गीजरों में फटने का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे गीजर में मेटल में जंग लगना या अन्य खराबी हो सकती है जो गीजर फटने का कारण बन सकती है.
अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो वायरिंग की जांच जरूर करें. इलेक्ट्रिक गीजर में शॉर्ट सर्किट होने से वह फट सकता है.
अगर गीजर को सही तरीके से नहीं लगाया गया है, तो भी वह फट सकता है. गीजर को हमेशा किसी पेशेवर से ही लगवाएं. साथ ही गीजर की नियमित देखभाल भी करें. गीजर की नियमित देखभाल ने करने से वह खराब हो सकता है और फट सकात है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़