Apple अगले हफ्ते iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर वाली है. कंपनी का वंडरलस्ट इवेंट 12 सितंबर को होने वाला है. लीक्स और अफवाहों में iPhone 15 सीरीज के बारे में लगभग हर चीज को बता दिया गया है. अब तक बताया जा रहा था कि फोन में चार मॉडल्स (iPhone 15, Plus, Pro, Pro Max) शामिल होने थे. लेटेस्ट डेवलपमेंट में एक लीक से पता चला है कि सीरीज में नया मॉडल आने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 Series


अफवाह थी कि Apple iPhone 15 Pro Max को छोड़कर iPhone 15 Ultra आ सकता है. लेकिन लेटेस्ट डेवलपमेंट में टिपस्टर माजिन बू ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि इस बार iPhone 15 Ultra लॉन्च हो सकता है. यह सीरीज का 5वां वेरिएंट होगा. iPhone 15 Pro Max 6GB रैम और 1TB तक स्टोरेज पैक करेगा. दूसरी ओर, अल्ट्रा वैरिएंट अधिकतम 8GB रैम और 2TB स्टोरेज पर होगा. प्रो मॉडल के मुकाबले इसमें ज्यादा जबरदस्त कैमरा मिलेगा.


ज्यादा रैम, अधिक स्टोरेज और शानदार कैमरे के कारण iPhone 15 Ultra लॉन्च करना उचित है. टिपस्टर के मुताबिक अल्ट्रा वेरिएंट की कीमत प्रो मैक्स मॉडल से 100 डॉलर अधिक हो सकती है. कुछ केस में iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Pro Ultra से अलग कर दिया है.


iPhone 15 Ultra के बारे में कुछ नहीं पता चला है. अफवाहों की मानें तो इसमें टाइटेनियम बॉडी, एक्शन बॉडी, डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे और बहुत कुछ आ सकता है.