सस्ता iPhone लॉन्च करने की तैयारी में Apple, बजट में होगा फिट, जानें कितनी हो सकती है कीमत?
Budget Friendly iPhone: ऐप्पल ने आखिरी बार 2022 में iPhone SE 3 पेश किया था. अब 2025 की पहली तिमाही में कंपनी बजट आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम iPhone SE 4 हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या कुछ नया हो सकता है.
Apple iPhone SE 4: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल हर साल अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है. 2024 में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था. अब इस साल कंपनी iPhone SE लाइनअप को रिफ्रेश कर सकती है. 2025 की पहली तिमाही में कंपनी बजट आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम iPhone SE 4 हो सकता है. ऐप्पल ने आखिरी बार 2022 में iPhone SE 3 पेश किया था. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि नए आईफोन में क्या कुछ नया हो सकता है. इसमें कौन से नए फीचर्स हो सकते हैं और इसकी कीमत कितनी हो सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Apple Intelligence फीचर्स
iPhone SE 4 में ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इनका दायरा कम हो सकता है. मतलब कि इसमें कुछ एआई फीचर्स ही मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा आईफोन एसई 4 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिलने की भी उम्मीद है और यह लेटेस्ट A18 चिप से लैस हो सकता है, जो iPhone 16 के बेस मॉडल को भी पावर देता है. यह ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट कर सकता है.
यह भी पढ़ें - Google Maps क्यों करता है गड़बड़ी? कैसे लोगों को पहुंचा देता है गलत जगह, इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
iPhone SE 4 का कैमरा
कैमरा की बात करें तो कंपनी पहली बार अपने एसई लाइनअप में कैमरा स्पेसिफिकेशंस में बदलाव कर सकता है. अभी तक सभी एसई मॉडल्स में सिंगल रियर कैमरा मिलता था. लेकिन, आईफोन एसई 4 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. यह पहली बार होगा जब किसी एसई मॉडल में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का 28 दिनों का सबसे बढ़िया प्लान, 2-4 यूजर्स को ही मालूम हैं इसके फायदे
कितना हो सकती है iPhone SE 4 की कीमत?
आईफोन एसई 4 में कुछ नई चीजें शामिल की जा सकती हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. कोरियन आउटलेट नेवर की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 को 500 अमेरीकी डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 8,00,000 (लगभग 46,000 रुपये) से ज्यादा होने की उम्मीद है. यह 2022 में लॉन्च होने वाले iPhone SE 3 की तुलना में ज्यादा महंगा हो सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 429 अमेरिकी डॉलर (लगभग 36,700 रुपये) थी.