Asus ने भारत में  Asus Zenbook Duo (2024) लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹1,59,990 है. Asus इनोवेटिव लैपटॉप बनाने के लिए जानी जाती है और इस बार भी उन्होंने डुअल-स्क्रीन लैपटॉप का बेहतर वर्जन पेश किया है. ये दिखने में भले ही Asus ZenBook 17 Fold OLED जैसा हो, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स काफी दमदार हैं और डिजाइन भी पहले से बेहतर है. आइए जानते हैं Asus Zenbook Duo (2024) के बारे में डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Asus Zenbook Duo (2024) Price


Asus Zenbook Duo (2024) भारत में लॉन्च हो गया है! इसकी शुरुआती कीमत ₹1,59,990 है, जो बेस मॉडल के लिए है. ये मॉडल Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर के साथ आता है.  इस लैपटॉप में और भी ज्यादा दमदार प्रोसेसर वाले विकल्प हैं, जैसे कि Intel Core Ultra 7 वाला मॉडल जो ₹1,99,990 में मिलता है. अगर आपको सबसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाला लैपटॉप चाहिए तो Intel Core Ultra 9 वाला मॉडल भी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹2,19,990 है.


Asus Zenbook Duo (2024) Specs


Asus Zenbook Duo (2024) की खासियतों को देखते ही देखते आप दंग रह जायेंगे! इसमें दो फुल-एचडी+ OLED टचस्क्रीन हैं, जिनका रिज़ॉल्यूशन 1900 x 1200 पिक्सल है और ये स्क्रीन छूने में भी काफी संवेदनशील हैं. ये खास स्क्रीन 100 प्रतिशत DCI:P3 कलर गमट को कवर करती हैं और इनपर काम करते वक्त आंखों को भी अच्छा लगेगा. साथ ही, ये स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित हैं यानी आसानी से टूटेंगी नहीं. लैपटॉप में नए Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और Intel Arc ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. ज्यादा स्पीड के लिए इसमें 32GB तक की LPDDR5x रैम और 2TB तक की SSD स्टोरेज मिलती है.


Asus Zenbook Duo (2024) Features


जुड़ने के लिए इसमें कई सारे ऑप्शन हैं, जैसे - तेज इंटरनेट के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, दो Thunderbolt 4 पोर्ट जो हाई-स्पीड डिवाइस कनेक्ट करने के लिए हैं, एक रेगुलर USB पोर्ट (A टाइप), नई टेक्नॉलोजी वाली HDMI 2.1 पोर्ट और हेडफोन लगाने के लिए 3.5mm का जैक. लैपटॉप में इस्तेमाल करने में आसान Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से ही लगा होता है.


Asus Zenbook Duo (2024) Battery


Asus Zenbook Duo (2024) में कुछ और खास फीचर्स भी हैं, जैसे - चेहरे से लैपटॉप खोलने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए फुल-एचडी AiSense IR कैमरा, साथ ही आसपास की रोशनी के हिसाब से स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करने वाला सेंसर भी दिया गया है. बेहतर साउंड के लिए इसमें दो हार्मन कार्डन स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करते हैं. लैपटॉप में 75WHr की दमदार बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. आप इसे USB Type-C चार्जर से जल्दी चार्ज कर सकते हैं.