Vivo Mixed Reality Headset: वीवो इस साल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वीवो ने मंगलवार को एक इवेंट के दौरान इस साल एक मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च करने की घोषणा की. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Vivo MR Headset: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 2025 में बड़ी तैयारी कर रही है. कंपनी इस साल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वीवो ने मंगलवार को एक इवेंट के दौरान इस साल एक मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च करने की घोषणा की. ये डिवाइस वियरेबल मार्केट में मौजूद दूसरे डिवाइसों को टक्कर दे सकता है. माना जा रहा है ये हेडसेट ऐप्पल के मिक्स्ड रिएलिटी हेसेट विजन प्रो और सैमसंग के आने वाले प्रोजेक्ट मोहन (Project Moohan) के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. लेकिन, वीवो इस साल मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट लॉन्च करेगा, जिसका पहला प्रोटोटाइप 2025 की दूसरी छमाही में आएगा.
कब लॉन्च होगा Vivo का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट?
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने इसके बारे में जानकारी शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक वीवो का मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट दिखने में ऐप्पल के विजन प्रो के जैसा ही हो सकता है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसमें ऐप्पल विजन प्रो से ज्यादा फीचर्स हो सकते हैं. हेडसेट का पहला प्रोटोटाइप सितंबर महीने में आ सकता है. हालांकि, यह मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट कब तक मार्केट में आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें - सस्ता iPhone लॉन्च करने की तैयारी में Apple, बजट में होगा फिट, जानें कितनी हो सकती है कीमत?
जुलाई में चीन में Vivo इमेजिंग कॉन्फ्रेंस में चाइनीज ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) द्वारा मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट के डेवलपमेंट की पुष्टि की गई थी. उस समय वीवो में इमेजिंग के उपाध्यक्ष यू मेंग ने इस बात को हाइलाइट किया था कि डिवाइस को 2025 में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Google Maps क्यों करता है गड़बड़ी? कैसे लोगों को पहुंचा देता है गलत जगह, इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
XR डिवाइस के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम
हाल ही में गूगल ने एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइस के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की बात कही थी. एक्सआर में ऑगमेंटेड रिएलिटी, वर्चुअल रिएलिटी और मिक्स्ड रिएलिटी शामिल होते हैं. टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक नया Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम उन फीचर्स को सपोर्ट देगा जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑगमेंटेड रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी पर निर्भर करते हैं.