भारत का क्रिकेट बोर्ड, जो दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है, उसने हेड कोच के पद के लिए अप्लाई करने की आखरी तारीख 27 मई रखी है. इस आवेदन प्रक्रिया की खास बात ये है कि BCCI ने इसके लिए गूगल टूल का इस्तेमाल किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए एप्लीकेशन इनवाइट करने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल फॉर्म का क्या है काम


गूगल फॉर्म एक ऑनलाइन टूल है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप फॉर्म, टेस्ट, सर्वे और दूसरे ऑनलाइन फॉर्म बना सकते हैं. ये गूगल डॉक्स और शीट्स जैसे दूसरे गूगल सूट (या जी सूट) ऐप्स का हिस्सा है. इसकी खास बात ये है कि आप दूसरों के साथ मिलकर भी इसे बना और इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो फॉर्म में टेक्स्ट, इमेज या वीडियो डाल सकते हैं, बदल सकते हैं या उनका फॉरमेट कर सकते हैं. साथ ही जमा हुए जवाबों को भी आप असली समय में देख सकते हैं.


BCCI ने एप्लीकेशन में क्या कहा?'


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष टीम के हेड कोच के पद के लिए एप्लीकेशन इनवाइट किए हैं. BCCI ने एक बयान में कहा कि अगले कोच का कार्यकाल 3.5 साल से ज्यादा का होगा - 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक.


हेड कोच कौन बन सकता है?


- कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेल चुके हों
- टेस्ट खेलने वाले देश का मुख्य कोच, कम से कम 2 साल के लिए
- सहयोगी सदस्य / आईपीएल टीम या समकक्ष अंतर्राष्ट्रीय लीग / प्रथम श्रेणी टीम / राष्ट्रीय ए टीम का मुख्य कोच, कम से कम 3 साल के लिए
- बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन होना चाहिए
- 60 साल से कम उम्र का होना चाहिए