Blaupunkt Soundbar Launch: Blaupunkt ने अपने नए साउंडबार को भारत में लॉन्च कर दिया है. Blaupunkt SBW600 5.1 चैनल के साथ आता है. Blaupunkt SBW600 5.1 के साथ 11 स्पीकर हैं जिनका कुल आउटपुट 360 वॉट है. इसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है. इस साउंडबार में 6 स्पीकर, प्रत्येक सैटेलाइट टावर में चार स्पीकर और एक सबवूफर है. वूफर की साइज 8 इंच की है और सैटेलाइट में 2.5 इंच का स्पीकर है. अगर आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं और आपको अपने घर में बेहतरीन म्यूजिक के लिए एक तगड़े प्रोडक्ट की डिमांड है तो आप इसे चुन सकते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया Blaupunkt SBW600 5.1 के साथ 11 स्पीकर दिए गए हैं ऐसे में इनका आउटपुट 360 वॉट है. इतना ही नहीं इसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है जिससे म्इयूजिक का मजा दोगुना हो जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का दावा है यह कि यह साउंडबार स्लिक है और घर के लुक को और बेहतर बनाएगा. SBW360 एक ऑलराउंडर स्पीकर है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, HDMI और ARC का सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए AUX, USB, OPTICAL और COAXIAL जैसे पोर्ट्स भी मिलते हैं. Blaupunkt SBW600 वायरलेस साउंडबार की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है और इसकी  बिक्री अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी हो रही है.


भारत में तमाम ब्रांड्स हैं जो साउंडबार बनाते हैं और आप अपने बजट के हिसाब से इन्हें परचेज कर सकते हैं. इनसे आपको म्यूजिक का एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलता है. डॉल्बी Atmos की खासियत ये है कि आपको ऐसा नहीं लगता है कि स्पीकर्स एक ही डायरेक्शन में लेगे हुए हैं. ये सराउंडिंग का इफेक्ट ऑफर करते हैं और कमरा भरा-भरा फील होता है. अगर आप नॉर्मल म्यूजिक से हटकर एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर