BSNL के इस प्लान ने मचाया धमाल! 75 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा इतना कुछ
BSNL के पास 30 दिन वैलिडिटी वाले कई प्लान्स मौजूद हैं. आज हम आपको तीन ऐसे सस्ते प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें डेटा, कॉलिंग और कई बेनिफिट्स मिलते हैं.
नई दिल्ली. Jio, Airtel और Vodafone Idea ने हाल ही में 30 दिन की वैलिडिटी प्लान्स पेश किए हैं. एक तरफ जहां जियो ने 256 रुपये वाला प्लान पेश किया है, तो वहीं एयरटेल और वीआई ने भी 2 प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है. BSNL के पास पहले से ही 30 दिन तक चलने वाले कई प्लान्स मौजूद हैं. इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये, 24 रुपये और 102 रुपये है. आइए जानते हैं इन तीनों प्लान्स के बारे में...
BSNL का 75 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस प्लान की खासियत है कि इसमें डेटा, कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं. प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ वॉयस कॉलिंग के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा फ्री कॉलरट्यून्स का भी लाभ मिलता है.
BSNL का 24 रुपये वाला प्लान
24 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है. यह एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें डेटा या मैसेज ऑफर नहीं किए जाते. इस प्लान में वॉयस कॉलिंग का चार्ज 20 पैसे प्रति मिनट लिया जाता है.
BSNL का 102 रुपये वाला प्लान
BSNL के 102 रुपये वाले प्लान में डेटा, कॉलिंग और मैसेज तीनों की सुविधाएं मिलती हैं. 30 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान में 1 जीबी डेटा, 6 हजार वॉयस सेकेंड्स और 100 SMS दिए जाते हैं. अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है और कॉलिंग के लिए प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए सही हो सकता है.