BSNL 4G Trial: इन शहरों में सबसे पहले आएगा बीएसएनएल का हाई-स्पीड डेटा, जानिए सबकुछ
BSNL 4G Trials Beginning Soon: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) जल्द ही अपनी 4G सेवा का ट्रायल शुरू करने जा रही है. इस सर्विस को पहले किन जगहों पर जारी किया जा सकता है और ये ट्रायल किस तरह कराए जाएंगे, आइए सब जानते हैं..
BSNL 4G Trial First in Selected Districts: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) जल्द ही देश में 4G स्पीड पर इंटरनेट सेवाएं लेकर आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अगस्त में बीएसएनएल (BSNL) कुछ जिलों में 4G ट्रायल शुरू कर रहा है. आइए जानते हैं कि वो कौनसे शहर हैं जहां सबसे पहले बीएसएनएल की 4G सेवाएं आएंगी और ये ट्रायल किस तरह काम करेंगे..
BSNL शुरू कर रहा 4G ट्रायल
रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसएनएल (BSNL) इस साल अगस्त (August, 2022) में 4G ट्रायल की शुरुआत करने जा रहा है. आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि बीएसएनएल सबसे पहले केरल के चार जिलों से इस ट्रायल की शुरुआत करेगा और फिर आगे जाकर इस सर्विस को पूरे राज्य के लिए जारी किया जाएगा.
इन शहरों को पहले मिलेगा बीएसएनएल का 4G डेटा
अगर आप सोच रहे हैं कि इस सर्विस का ट्रायल किन जिलों से शुरू किया जाएगा तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam), तिरुवनन्तपुरम (Thiruvananthapuram), कन्नूर (Kannur) और कोड़िकोड (Kozhikode) जिलों में ये ट्रायल किए जाएंगे और फिर दिसंबर, 2022 में पूरे राज्य में बीएसएनएल की 4G सर्विस को जारी किया जाएगा.
केरल में ट्रायल के लिए 800 टावर की मिली रजामंदी
बीएसएनएल केरल सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर, सी.वी. विनोद (C.V. Vinod) का यह कहना है कि बीएसएनएल 4G ट्रायल (BSNL 4G Trial) को टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) या टीसीएस (TCS) द्वारा किया पूरा किया जाएगा. इसी सिलसिले में केरल में लगभग 800 टावर की रजामंदी भी मिल गई है.
आपको बता दें कि बीएसएनएल पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसने पूरी तरह से इस डेटा कोर को भारत में ही तैयार किया है. यह उम्मीद की जा रही है कि इस सेवा से लोगों को काफी फायदा होगा.