Vivo किसी भी वक्त अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Vivo Y35 5G हो सकता है. V2230A मॉडल नंबर के साथ चीन के TENAA अथॉरिटी द्वारा अप्रूव किया गया है. लिस्टिंग में फोन के पूरे फीचर्स का खुलासा हो गया है. लेकिन मार्केटिंग नेम पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया था. अब नए लीक से डिवाइस का संभावित नाम का पता चल गया है. आइए जानते हैं Vivo के इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y35 5G Specifications


Vivo ने इसी साल अगस्त में Vivo Y35 4G को पेश किया था, जो स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है. एक चीनी टिपस्टर ने मॉडल नेम का खुलासा कर दिया है. उनके मुताबिक, V2230A को चीनी बाजार में Vivo Y35 5G के रूप में डब किया जाएगा. Vivo Y35 5G में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन देगा. चिप के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है. फोन Android 12 OS पर चल सकता है. 


Vivo Y35 5G Camera


Vivo Y35 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. फोन साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 4GB, 6GB, 8GB और 12GB RAM और 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आएगा. 


Vivo Y35 5G Battery


Vivo Y35 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. फोन का वजन भी काफी कम होगा. फोन को 186 ग्राम का रखा जाएगा. लॉन्च डेट तो नहीं पता चल पाई है, लेकिन लिस्टिंग को देखकर लगता है कि इसे अगले कुछ दिन में लॉन्च कर दिया जाएगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.