Flipkart Year End Sale 2022: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इयर एंड सेल चल रही है. यह सेल 24 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 28 दिसंबर यानी कल तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन का लोगों में काफी क्रेज है. लेकिन महंगा होने के कारण कोई खरीद नहीं पाता है. लेकिन इस सेल में हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 14 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. करीब 80 हजार रुपये वाले इस फोन को सिर्फ 51,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Flipkart Year End Sale 2022: iPhone 14 Offers & Discounts


iPhone 14 (128GB) की लॉन्चिंग प्राइज 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में 77,490 रुपये में उपलब्ध है. फोन पर 2410 रुपये (3 परसेंट) का डिस्काउंट मिल रहा है. उसके बाद कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.


Flipkart Year End Sale 2022: iPhone 14 Bank Offer


iPhone 14 को खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पूरे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, उसके बाद फोन की कीमत 72,490 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.


Flipkart Year End Sale 2022: iPhone 14 Exchange Offer


iPhone 14 पर 20,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा, लेकिन 20,500 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपका फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 51,990 रुपये हो जाएगी.


iPhone 14 Specifications


iPhone 14 में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. यह काफी मजबूत है, यानी गिरने पर फोन की स्क्रीन आसानी से नहीं टूटेगी. इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 12-12MP के लेंस मिलते हैं. साथ में एक LED फ्लैश भी है. वहीं सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में सिनेमा मोड भी मिलता है, जिससे आप बिल्कुल मूवी की तरह शूट कर सकते हैं. इसके अलावा फोन A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित होता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं