USB Powered Mini AC: भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. एयर कंडीशनर ही है जो राहत दे रहा है. लेकिन हर जगह एसी नहीं मिल पाता है. कई लोग एसी-कूलर अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. अकेले रहने के कारण या फिर बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक मिनी एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गिलास पानी में आपके घर को शिमला जैसा ठंडा कर देगा. इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इस मिनी कूलर के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Portable Mist Fan with Water Spray


हम जिस पोर्टेबल मिस्ट फैन के बारे में बात कर रहे हैं, वो One94Store द्वारा बेचा जाता है. यह काफी पतला और लाइट वेट में आता है. ऊपर की तरफ हैंडल भी मिलता है, जिससे इसको कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें ऊपर की तरफ वॉटर टैंक भी मिलता है, जहां से पानी को भरा जा सकता है. 


Portable Mist Fan: क्या मिलता है बॉक्स में


इस पोर्टेबल फैन के साथ Type-C केबल मिलती है, जिससे इसको चलाया जा सकता है. इसमें ऊपर की तरफ 5 स्प्रेज मिलते हैं. इसमें 3 स्पीड विंड मौजूद है. इसमें 7 लाइट मोड्स मिलते हैं. पानी की टैंक में परफ्यूम भी डाला जा सकता है, जिससे कमरे को खुशबूदार बनाया जा सकता है. इसको 60 डिग्री तक एडजेस्ट किया जा सकता है.


Portable Mist Fan: कीमत भी कम


Portable Mist Fan की लॉन्चिंग प्राइज 5,999 रुपये है. लेकिन अमेजन पर 1,999 रुपये में उपलब्ध है. इस पर 67 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप आज डिलीवर करते हैं तो 4 मई तक डिलीवर हो जाएगा.