लॉन्च होने जा रहा है गोल स्क्रीन वाला अजीबोगरीब Smartphone, फीचर्स ऐसे कि खरीदने का मन कर जाए
Cyrcle Phone 2.0 एक गोल स्मार्टफोन है, यानी इसकी स्क्रीन और इसकी बॉडी, सब गोल हैं. साथ ही ये मक्के से बने एक तत्व से बना है. आइए इस अनोखे स्मार्टफोन के बारे में और जानें..
नई दिल्ली. इतने सालों से मोबाईल फोन्स बन रहे हैं और सभी फोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को फीचर्स के जरिए अनोखा बनाने की कोशिश करती आई हैं. लेकिन अब जो एक स्मार्टफोन रिलीज होने वाला है, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ऐसा स्मार्टफोन न तो आपने कभी देखा होगा और न किसी कंपनी ने ऐसा सोचा होगा. इस साल मार्केट में बिस्किट और रोटी के आकार का यानी एक गोल स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. आइए देखें दुनिया का पहला गोल स्मार्टफोन, Cyrcle Phone 2.0 कैसे काम करेगा..
गोल होगा यह स्मार्टफोन
Cyrcle Phone 2.0 की बॉडी और इसकी स्क्रीन, दोनों ही गोल हैं. इसकी गोल स्क्रीन पर आप फिल्मों को पूरी क्लेरिटी के साथ देख सकते हैं और तस्वीरों और वीडियोज के भी शेप और क्वॉलिटी पर स्क्रीन के आकार से कोई अंतर नहीं पड़ेगा.
कैसे बना है Cyrcle Phone 2.0
यह स्मार्टफोन गोल होने के साथ-साथ और भी कई मायनों में खास है. इस फोन के बिल्डिंग मटीरीअल की बात करें तो यह एक ऐसे PLA से बना है जो मक्के से बनता है. साथ ही, यह फोन पूरी तरह से बाइयोडीग्रेडेबेल है यानी यह खाद बन सकता है. इस फोन के सभी बटन्स रीसाइकिल्ड TPU से बने हैं.
और क्या है खास
Cyrcle Phone 2.0 में यूजर को एक नहीं बल्कि दो हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के केबल की सुविधा है और आप इसमें कोई भी एप आराम से डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉयड 10 पर चलने वाला यह गोल स्मार्टफोन 4G सेवाओं को सपोर्ट करेगा और एक साधारण स्मार्टफोन की ही तरह काम करेगा.