Google Pay: गूगल पे एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जिंदगी में पेमेंट करने के लिए करते हैं. इस ऐप के जरिए आप UPI की मदद से चंज सेकंड में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल भरने के लिए भी इसका यूज कर सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Google Pay में आपके सभी ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रहता है? अगर आप इस रिकॉर्ड को डिलीट करना चाहते हैं तो आप ये कैसे कर सकते हैं? आइए आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Pay से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?


Google Pay ऐप खोलें - अपने फोन में Google Pay ऐप को ओपन करें.
सेटिंग्स में जाएं - अपने प्रोफाइल पर जाएं और फिर "Settings" पर क्लिक करें. 
प्राइवेसी सेटिंग्स - यहां आपको "Privacy & security" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


यह भी पढ़ें - UPI का करते हैं इस्तेमाल तो इस फीचर को न करें इनेबल, अकाउंट से अपने आप कट जाएंगे पैसे


Google अकाउंट - इसके बाद "Data and personalisation" और फिर "Google Account" आप्शन पर क्लिक करें.
पेमेंट हिस्ट्री डिलीट करें - यहां आपको आपके सारे पेमेंट्स का रिकॉर्ड दिखाई देगा. आप किसी एक पेमेंट को डिलीट करने के लिए उसके आगे वाले क्रॉस बटन पर क्लिक कर सकते हैं. अगर आप सारे पेमेंट्स एक साथ डिलीट करना चाहते हैं, तो पेमेंट लिस्ट के ऊपर "Delete" ऑप्शन पर क्लिक करें. 
समय सीमा चुनें - यहां आप यह भी चुन सकते हैं कि आप कितने समय के पेमेंट्स डिलीट करना चाहते हैं. जैसे कि आखिरी घंटे के, आखिरी दिन के या अब तक के सारे पेमेंट्स. 
पेमेंट्स डिलीट - इसके बाद आपकी Google Pay की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में से वो पेमेंट्स डिलीट हो जाएंगी जिन्हें आपने चुना था. 


यह भी पढ़ें - Amazon-Flipkart नहीं यहां मिलेगा सबसे सस्ता iPhone 16! फटाफट करें बुक नहीं तो खत्म हो जाएगा स्टॉक