डेल कंपनी के मालिक माइकल डेल का कहना है कि आज के समय में हमें ज्यादा मेहनत करने की बजाय, स्मार्ट तरीके से काम करना चाहिए और हंसते रहना चाहिए. "इन गुड कंपनी" नाम के एक शो में, माइकल डेल ने अपने काम करने के तरीके और जीवन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि काम करने के साथ-साथ अपनी जिंदगी का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत पहले ही समझ लिया था कि दिन भर काम करने से ज्यादा काम नहीं होता है.' इससे उन्होंने कई टेक कंपनियों के इस विचार को चुनौती दी कि हमेशा ज्यादा काम करना ही अच्छा होता है.


59 साल के इस अरबपति ने पिछले साल 88 अरब डॉलर का कारोबार किया. वह खुद भी वही करते हैं जो दूसरों को सलाह देते हैं. वह रात को 8:30 या 9 बजे सो जाता है और सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करतें हैं. वह कहते है, 'आप मुझे रात में जागते हुए नहीं पाएंगे. मैं सो रहा होता हूं.'


कर्मचारियों की दी यह सलाह


डेल सिर्फ अपने निजी जीवन में ही नहीं, बल्कि काम के बारे में भी सलाह देते हैं. उनका मानना है कि काम के दौरान मज़ाक-मस्ती करना बहुत जरूरी है. वह कहते हैं, 'अगर आप काम के दौरान हंस नहीं सकते, मज़ाक नहीं कर सकते, तो आप गलत कर रहे हैं.' युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, 'नए काम आजमाओ, जोखिम उठाओ, गलतियां करो, मुश्किल चुनौतियों का सामना करो, कुछ मूल्यवान करो, डरो मत, और साहसी बनो.'


इस टेक सीईओ का कहना है कि काम के साथ-साथ खेलना और आराम करना भी जरूरी है. ज्यादा काम करने से सफलता नहीं मिलती, बल्कि काम और आराम का सही संतुलन बनाए रखने से मिलती है.