Weather Update: दिल्ली में सर्दी से बुरा हाल, इन राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे ने बढ़ाई आफत

Today Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण मौसम बदल चुका है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते गलन बढ़ने लगी है, हालांकि दोपहर में धूप लगने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिल रही है. रात में ही गलन तेज हो रही है.    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2024, 07:31 AM IST
  • दिल्ली में बढ़ रही कड़ाके की ठंड
  • कोल्ड वेव के कारण बढ़ी मुसीबत
Weather Update: दिल्ली में सर्दी से बुरा हाल, इन राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे ने बढ़ाई आफत

नई दिल्ली: Today Weather Update: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही देशभर में सर्दी भी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड और दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली में बढ़ रही ठंड 
राजधानी दिल्ली और NCR में लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ रही है. सोमवार 16 दिसंबर 2024 की सुबह NCR में हल्का कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को भी घना कोहरा छाए रहेगा, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है. 

पंजाब-हरियाणा में भी बढ़ी सर्दी
पंजाब-हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ फरीदकोट इलाका सबसे ठंडी जगहों में से एक था. वहीं पंजाब के बठिंडा और गुरदासपुर में भी रात बेहद सर्द रही. गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री त बठिंडा मे 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 

यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन 
उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण मौसम बदल चुका है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते गलन बढ़ने लगी है, हालांकि दोपहर में धूप लगने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिल रही है. रात में ही गलन तेज हो रही है. इस बीच यूपी में दिन का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात में सामान्य टेंपरेचर 3.9 डिग्री से गिरकर 5.5 डिग्री तक पहुंच गया.   

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़