SuperVooc Charger: नार्मल और SuperVOOC चार्जर दोनों ही स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन इनमें कुछ फर्क होता है जो चार्जिंग की स्पीड और क्षमता को प्रभावित करते हैं. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान मत होइए. हम आपको दोनों में अंतर बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नार्मल चार्जर


स्लो चार्जिंग - नार्मल चार्जर आम तौर पर स्लो स्पीड से स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं.
कम वाट क्षमता - इनमें कम वाट क्षमता होती है, जिसका मतलब है कि ये बिजली की कम मात्रा को फोन में ट्रांसफ कर सकते हैं.
कम्पैटिबल - नॉर्मल चार्जर सभी स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल होता है. यानी कि आप सभी फोन्स के साथ इसको यूज कर सकते हैं.
कम कीमत -  नॉर्मल चार्जर  SuperVOOC चार्जर की तुलना में कम महंगे होते हैं.


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट, JioSaavn यूजर्स को मिलेगा 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे


SuperVOOC चार्जर


फास्ट चार्जिंग - SuperVOOC चार्जर फास्ट स्पीड से फोन को चार्ज करते हैं. कुछ मिनटों में यह फोन को काफी हद तक चार्ज कर सकता है. 
ज्यादा वाट क्षमता - इनमें हाई वाट क्षमता होती है, जिसका मतलब है कि यह ज्यादा बिजली की मात्रा को फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं.
कम्पैटिबल - ये चार्जर सभी फोन्स के साथ कम्पैटिबल नहीं होते. ये सिर्फ उन्ही फोन्स के साथ कम्पैटिबल होते हैं जो सूपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. 
महंगे - ये नार्मल चार्जर की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं. 


यह भी पढ़ें - क्या होता है Digital Condom? जानें कैसे करता है प्रोटेक्ट, फायदे जानकर करने लगेंगे यूज


दोनों में अंतर 


चार्जिंग टेक्नोलॉजी - SuperVOOC चार्जर में एक विशेष प्रकार की चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जो ओप्पो और वनप्लस द्वारा डेवलप कि गई है. 
बैटरी - SuperVOOC चार्जर के साथ आने वाले फोन में विशेष प्रकार की बैटरी होती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.