QR कोड यानी Quick Response Code एक प्रकार का टू-डायमेंशनल बारकोड होता है, जो जानकारी को एन्कोड करने के लिए काले और सफेद बॉक्स के एक पैटर्न का उपयोग करता है. इन कोड्स को स्मार्टफोन कैमरे से स्कैन किया जा सकता है और ये कई तरह की जानकारी को स्टोर कर सकते हैं, जैसे कि वेबसाइट का यूआरएल, कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन, टेक्स्ट, कैलेंडर इवेंट, पेमेंट डिटेल्स समेत और भी बहुत सारी चीजें. आइए आपको बताते हैं कि यह काम कैसे करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

QR कोड कैसे काम करते हैं?


एन्कोडिंग - QR कोड के अंदर जानकारी को एक विशिष्ट पैटर्न में एन्कोड किया जाता है.
स्कैनिंग - जब आप अपने स्मार्टफोन कैमरे से QR कोड को स्कैन करते हैं, तो आपका फोन उस पैटर्न को पढ़ता है और एन्कोड की गई जानकारी को निकालता है.
एक्शन - फिर आपके फोन में इंस्टॉल किया गया ऐप (जैसे कि आपके फोन का कैमरा ऐप या ब्राउजर) उस जानकारी को दिखाता है या उसका उपयोग करता है. उदाहरण के लिए अगर QR कोड एक वेबसाइट यूआरएल को एन्कोड करता है, तो आपका फोन उस वेबसाइट को खोल देगा.


QR कोड के उपयोग


वेबसाइट यूआरएल - QR कोड में वेबसाइट के यूआरएल को एन्कोड किया जाता है. इससे QR कोड को स्कैन करके यूजर सीधे वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. 
ऑनलाइन पेमेंट के लिए - QR कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी किया जाता है. बड़े-बड़े मॉल, स्टोर, से लेकर छोटी दुकानों पर भी क्यूआर कोड का यूज किया जाता है.
इवेंट्स में - इवेंट्स में QR कोड का उपयोग टिकटों, प्रोग्राम और अन्य जानकारी के लिए किया जाता है.


यह भी पढ़ें - यूजर्स की मदद के लिए Google Maps लाया नया वॉर्निंग सिस्टम, जानें ये क्या है और कैसे करेगा काम?


QR कोड के फायदे


आसानी से स्कैन - QR कोड को स्मार्टफोन कैमरे से आसानी से स्कैन किया जा सकता है.
जानकारी को स्टोर कर सकते हैं - QR कोड बहुत सारी जानकारी को स्टोर कर सकते हैं.
सुरक्षित - QR कोड को काफी सुरक्षित माना जाता है. इसे हैक करना मुश्किल होता है.


यह भी पढ़ें - Sam Altman को लड़कर OpenAI में वापस लाने वाली इस लड़की ने खुद ही छोड़ दी कंपनी, अब क्या करेगी?