WhatsApp पर इन बातों को अनदेखा न करें, स्कैम से बचने के लिए आज ही कर लें ये काम
WhatsApp Scams: व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. लेकिन यह एप धोखेबाजों से भी अछूता नहीं है. आज कल ठग भी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सअप का सहारा लेते हैं. आइए आपको ऐसे टिप्स के बारे में बतातें हैं, जिनकी मदद मदद से आप व्हाट्सअप स्कैम से बच सकते हैं.
WhatsApp ऑनलाइन मैसेजिंग एप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. लोग इस्तेमाल चैट करने, ऑडियो-वीडियो शेयर करने और ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए करते हैं. लेकिन यह एप धोखेबाजों से भी अछूता नहीं है. आज कल ठग भी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सअप का सहारा लेते हैं. ऐसे में अगर आपको व्हाट्सअप पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो उसे अनदेखा न करें. यह किसी स्कैम का संकेत हो सकता है. आइए आपको ऐसे टिप्स के बारे में बतातें हैं, जिनकी मदद मदद से आप व्हाट्सअप स्कैम से बच सकते हैं.
1. अनजान नंबरों से सावधान रहें
अगर व्हाट्सअप पर आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है तो सावधान रहें. ऐसे किसी नंबर का रिप्लाई करने से बचें, जिसे आप जानते न हों. खासकर अंतरराष्ट्रीय प्रीफिक्स या अजीब दिखने वाले अंकों वाले नंबरों के मैसेज का जवाब न दें. कई बार ठग इस तरह मैसेज करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
2. क्लिक करने से पहले सोचें
अगर आपके किसी जान-पहचान के व्यक्ति ने भी व्हाट्सएप पर आपको कोई संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट्स भेजा है तो भी उस पर क्लिक न करें. ये लिंक आपके डिवाइस में मालवेयर डाल सकते हैं या आपको फिशिंग वेबसाइटों पर ले जा सकते हैं जो आपकी जानकारी चुराने के लिए बनी होती हैं. यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है.
3. पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करते समय सावधानी बरतें
व्हाट्सअप पर अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, बैंक अकाउंट का विवरण या क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी को शेयर न करें. ठग इस जानकारी का इस्तेमाल करके आपके साथ ठगी कर सकते हैं.
4. आसानी से पैसा कमाने या इनाम के झांसे में न आएं
अगर कोई व्यक्ति आपको किसी काम के बदले में आसानी से पैसा कमाने या लुभावने इनाम का वादा करता है, तो उसके झांसे में न आएं. ये संभवतः एक जाल हो सकता है.
5. अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट रखें
व्हाट्सअप स्कैम से बचने के लिए आपको हिदायत दी जाती है कि अपने व्हाट्सएप एप को हमेशा अपडेट रखें.
6. खुद को जागरूक करें
व्हाट्सएप स्कैम से बचने के लिए आप खुद को जागरूक करें. आप व्हाट्सएप स्कैम के बार में पढ़ें. इससे आपको धोखेबाजों की तरकीबों के बारे में जानने में मदद मिलेगी. इसके लिए आप न्यूज आर्टिकल और ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते हैं. धोखेबाजों के हथकंडों के बारे में जानने से आपको अपने आप को उनसे बचाने में मदद मिलेगी.