Endefo ने भारत में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (टीडब्ल्यूएस) की अपनी लेटेस्ट लाइनअप को लॉन्च किया है. बता दें, दुबई बेस्ड कंपनी ने इसी साल जुलाई में स्मार्टवॉच और स्पीकर्स को लॉन्च किया था. कंपनी किफायती कीमत पर हाई क्वालिटी साउंड देने का वादा करती है. कंपनी ने 5 ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है. मतलब हजार रुपये में आपको बेहतरीन क्वालिटी के इयरबड्स मिलेंगे. आपको तार वाले इयरफोन्स के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच मॉडल्स - एनबड्स 12, एनबड्स 14, एनबडस 20, एनबड्स 21, और एनबड्स ऑरा - के साथ, एंडेफो ने भारतीय उपभोक्ताओं के ऑडियो अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने की आकांक्षा दिखाई है. 


Enbuds 12 Specs


एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
30 घंटे तक का प्लेबैक
सहज टच सेंसर कंट्रोल्स
वॉयस असिस्टेंट के साथ सीमलेस इंटिग्रेशन


Enbuds 14 Specs


हल्का और स्लीक डिजाइन
30 घंटे तक का प्लेबैक
उपयोग में आसान टच कंट्रोल
वॉयस असिस्टेंट के साथ सीमलेस इंटिग्रेशन


Enbuds 20 Specs


एलिगेंट ट्रांसपेरेंट डिजाइन
एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
क्वाड माइक्रोफोन सेटअप से लैस
40 घंटे तक का प्लेबैक


Enbuds 21 Specs


एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
स्पष्ट बातचीत के लिए एक क्वाड माइक्रोफोन सीरीज
गेमिंग के शौकीनों के लिए लो लेटेंसी
एंड्योरेंस के लिए एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ


Enbuds Aura Specs


लाइट डिजाइन
पसीना सहन करने के लिए डिजाइन किया गया
एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
40 घंटे का प्लेबैक


कीमत के बारे में जानते हैं


एंडेफो ने हाल ही में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो अब पूरे भारत में 2,000 से अधिक चुनिंदा खुदरा स्टोरों और आज से अपने स्वयं के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. नीचे कीमतें देख सकते हैं...


Endefo Enbuds 12: 999 रुपये
Endefo Enbuds 14: 899 रुपये
Endefo Enbuds 20: 1399 रुपये
Endefo Enbuds 21: 1499 रुपये
Endefo Enbuds Aura: 899 रुपये