First generation apple iphone auctioned: भारत समेत दुनियाभर में आईफोन को कितना पसंद किया जाता है ये बात किसी से छिपी नहीं है, लेकिन आईफोन का कोई पुराना मॉडल कितने में बिक सकता है. जाहिर सी बात है पुराने मॉडल की कीमत इसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. हालांकि इस कीमत का आप अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि अब आईफोन के ऐसे मॉडल की नीलामी हुई है जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है जिसका अंदाजा आप लगा ही नहीं सकते हैं. ये कीमत इतनी है कि आप अगर इसके बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये आईफोन 


हाल ही में अमेरिका में एक आईफोन के फर्स्ट जनरेशन का मॉडल की नीलामी हुई है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे करीब 28 लाख रुपये में बेचा गया है. आपको बता दें कि आईफोन के इस मॉडल को साल 2001 में लॉन्च किया गया था और यही वजह है कि इसकी बोली इतनी ऊंची लगी है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में जानने के बाद ज्यादातर लोग हैरान रह गये हैं. 


20 लाख में बिका iPod 


आपको बता दें कि इस नीलामी में सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि Apple के अन्य प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया था जिनमें फर्स्ट जनरेशन iPod भी शामिल है जिसको लगभग 20 लाख रुपये में बेचा गया है. नीलामी में iPhone के अलावा Apple कंप्यूटर का एक ओरिजनल सर्किट बोर्ड भी शामिल था, जिसे ऐप्पल के को-फाउंडर, स्टीफन वोज्नियाक ने अपने हाथों से सोल्डर किया था और नीलामी में इसकी कीमत 5.41 करोड़ थी. आपको बता दें कि फर्स्ट जेनरेशन iPhone को 2-मेगापिक्सेल कैमरा और विजुअल वॉयसमेल कैपेबिलिटी के मार्केट में उतारा गया था और Apple द्वारा जून 2007 में पेश किया गया था, लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 4 जीबी वेरिएंट के लिए $499 और 8 जीबी वेरिएंट के लिए $599 थी.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर