गूगल (Google) आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है. इस डूडल को एलेबोरेट कर लोगों के लिए 19 सरप्राइज बनाएं हैं. गूगल सर्च को अपने ब्राउजर (मोबाइल या डेस्कटॉप) को पॉइंट करें और आपको ‘गुगल’ अक्षर पर जन्मदिन के केक, पार्टी के हैट और गुब्बारे के साथ आपको ग्रीट किया जाएगा. आपका ध्यान स्पिनिंग व्हील के तरफ जाएगा, जिसे गूगल ‘सरप्राइज स्पिनर’ कहता है. यह काफी एडिक्टिव है, क्योंकि यह आपके दोनों मोबाइल और डेस्कटॉप ब्राउजर पर उपलब्ध हैं. आपको ‘प्ले’ बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूडल में दिख रहे सभी गेम्स वही हैं जो गूगल अलग-अलग मौकों पर पहले क्रिएट कर चुका है. पिछले 19 सालों में आपने गूगल के डूडल पर जो भी चीजें खेली हैं वही इस स्पिनर में मौजूद हैं. हालांकि, एक नई स्नेक गेम भी इसमें डाली गई है, जिसे आप बिना स्पिनर घुमाए यहां क्लिक कर देख सकते हैं.


अगर आप कोई सरप्राइज नहीं खेलना चाहते, तो स्पिन अगेन पर क्लिक करें और अगर खेलना है तो प्ले बटन पर क्लिक करें.


मालूम हो कि गूगल कंपनी का डोमेन google.com 19 साल पहले 15 सितंबर को रजिस्टर हुआ था. इस लिहाज से कंपनी बीती 15 तारीख को अपने 19 साल पूरे कर चुकी है. अगस्त, 1998 में गूगल को पहला निवेश 1 लाख डॉलर मिला था, जिसका भुगतान Google Inc को किया गया था, लेकिन अब Google Inc अस्तित्व में नहीं है. इसके बाद कंपनी ने कैलिफोर्निया में इनकॉर्पोरेशन के लिए आवेदन दिया और 4 सितंबर, 1998 को वहां इससे जुड़े एक बैंक अकाउंट की जानकारी दी गई. इससे पहले गूगल 4 सितंबर को भी अपना जन्मदिन मना चुका है. बहुत लोग इसे ही गूगल की बर्थडेट मानते हैं.


इसे लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. क्योंकि, कई बड़े पब्लिशरों के मुताबिक गूगल का बर्थडे इसी महीने में चौथी बार बताया जा रहा है. यह जन्मदिन गूगल का है या गूगल सर्च का, यह समझना मुश्किल हो रहा है.