क्‍या दुनिया पर मंडरा रहा है परमाणु युद्ध का खतरा? UN चीफ ने की यह बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow12520886

क्‍या दुनिया पर मंडरा रहा है परमाणु युद्ध का खतरा? UN चीफ ने की यह बड़ी मांग

Nuclear War in Middle East: बीते एक साल से गाजा पट्टी पर चल रहे तनाव और युद्ध ने मिडिल ईस्‍ट में परमाणु युद्ध के खतरा बढ़ाया है. इस आशंका को भांपते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख ने एक अहम आग्रह किया है.

क्‍या दुनिया पर मंडरा रहा है परमाणु युद्ध का खतरा? UN चीफ ने की यह बड़ी मांग

Nuclear-Weapon-Free Zone: एक साल से अधिक समय से गाजा विनाशकारी दौर से गुजर रहा है. इस संकट ने पूरे क्षेत्र पर भी असर डाला है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम लागू करने और मध्य पूर्व में परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील की है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएन चीफ ने यह बात परमाणु हथियारों और अन्य सामूहिक विनाश के हथियारों से मुक्त मध्य पूर्व क्षेत्र की स्थापना- विषय पर सम्मेलन के पांचवें सत्र में एक वीडियो संदेश में कही.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

दशकों से उठ रही मांग

गुटेरेस ने कहा कि परमाणु हथियार मुक्‍त क्षेत्र बनाने का विचार दशकों पुराना है, लेकिन क्षेत्रीय संघर्षों और तनावों के चरम पर पहुंचने के साथ, यह लक्ष्य दिन-प्रतिदिन और अधिक जरूरी होता जा रहा है. यूएन महासचिव ने कहा कि एक साल से अधिक समय से गाजा एक विनाशकारी दौर से गुजर रहा है.  यह संकट पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेने की चेतावनी दे रहा है.  इस बीच हम सभी लेबनान में बढ़ते तनाव से चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें: 210 करोड़ रुपए में बिक रहा महज 29 फीट चौड़ा सोने के गुंबद वाला पेंटहाउस, Photo देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

तुरंत हो युद्ध विराम

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तत्काल युद्ध विराम, सभी बंधकों की तुरंत, बिना शर्त रिहाई तथा दो-राज्य समाधान की दिशा में एक प्रक्रिया की शुरुआत के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, "मध्य पूर्व और विश्व भर में सच्ची, टिकाऊ सुरक्षा, हमारे निरस्त्रीकरण लक्ष्यों को जारी रखने पर निर्भर करती है. "

गाजा पट्टी पर भारी तबाही, हजारों की मौत

7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था. हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था.  इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

इसके साथ ही इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है.  उसने सीमा पार एक 'सीमित' जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है. 8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है. (आईएएनएस)

Trending news