Google Pay: गूगल पे एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी मदद से लोग ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर समेत कई जरूरी काम कर सकते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. अब Google Pay में यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स आ गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये नए फीचर्स ऑनलाइन पेमेंट करना और आसान बना देंगे. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला फीचर 


पहला फीचर है फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन से कार्ड की जानकारी डालना. अब क्रोम और एंड्रॉयड पर ऑटोफिल फीचर से आप सामान खरीदते वक्त अपना समय बचा सकते हैं. ये फीचर अपने आप ही आपकी शिपिंग एड्रेस, बिलिंग एड्रेस और पेमेंट की जानकारी भर देता है. अब जब भी आप क्रोम या एंड्रॉयड पर ऑटोफिल का इस्तेमाल करके पेमेंट करेंगे, तो उसी तरीके से जिसे आप अपना फोन अनलॉक करते हैं (फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन) से आप अपने पूरे कार्ड की जानकारी भर सकेंगे. यानी आपको अब खुद से सिक्योरिटी कोड डालने की जरूरत नहीं है.


गूगल ने बताया है कि आप डिवाइस अनलॉक भी सेट कर सकते हैं, जहां पेमेंट करते वक्त पूरी कार्ड की जानकारी दिखाने से पहले आपसे आपका फोन अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा. इससे ये सुनिश्चित होगा कि आपकी गैर मौजूदगी में आपके फोन को इस्तेमाल करने वाला कोई और आपका कार्ड इस्तेमाल न कर सके.


दूसरा फीचर 


दूसरा फीचर है आसानी से कार्ड बेनिफिट्स देखना. कई क्रेडिट कार्ड्स पर आपको शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड्स मिलते हैं, लेकिन इन्हें याद रखना मुश्किल होता है कि किस कार्ड पर सबसे ज्यादा फायदा है. गूगल पे अब इस प्रक्रिया को आसान बनाता है. अब पेमेंट करते वक्त आपको आपके कार्ड से मिलने वाले फायदे दिखाई देंगे. अभी के लिए ये फीचर सिर्फ अमेरिकन एक्सप्रेस और कैपिटल वन कार्ड धारकों के लिए है जो क्रोम डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं. भविष्य में गूगल पे इस फीचर को और कार्ड्स पर भी लागू करने की योजना बना रहा है.


तीसरा फीचर 


गूगल पे ऐप में आने वाला तीसरा फीचर है " Buy now, pay later". गूगल पे अब और ज्यादा शॉपिंग वेबसाइट्स पर यह फीचर दे रहा है. कंपनी ने बताया कि "इस साल की शुरुआत में हमने ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त Google Pay के साथ कुछ यह ऑप्शन दिखाने का ट्रायल शुरू किया था, जिसमें Affirm और Zip शामिल थे. हाल ही में हमने अमेरिका में और भी ज्यादा मर्चेंट साइट्स और एंड्रॉयड ऐप्स पर यह फीचर देना शुरू कर दिया है."