गूगल प्ले स्टोर के हालिया अपडेट में एक महत्वपूर्ण फीचर हटा दिया गया है. इस अपडेट (वर्जन 44.1) में 'ऐप्स शेयर करें' नाम का एक फीचर गायब हो गया है. इस फीचर को साल 2021 की शुरुआत में पेश किया गया था, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को 'नियरबाय शेयर' के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते थे. 'नियरबाय शेयर' गूगल की फास्ट शेयर तकनीक पर आधारित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले इस बदलाव के बारे में 9to5Google नाम की एक वेबसाइट ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अपडेट में 'ऐप्स मैनेज करें' वाले सेक्शन से 'ऐप्स शेयर करें' का फीचर हटा दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के और बिना मोबाइल डेटा खर्च किए आसानी से ऐप्स शेयर कर सकते थे, जो उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी था जिनके पास इंटरनेट की सुविधा सीमित है.


नहीं बताई हटाने की वजह


गूगल ने इस फीचर को हटाने की वजह नहीं बताई है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है. क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति अपने दोस्तों के फोन में खराब सॉफ्टवेयर या चोरी किए गए ऐप्स भेज सकता है. 'नियरबाय शेयर' के जरिए ऐप्स शेयर करना बहुत आसान था और इसमें कोई डेटा भी खर्च नहीं होता था.


क्या है अब सॉल्यूशन?


हालांकि 'ऐप्स शेयर करें' का फीचर हट गया है, लेकिन आप अभी भी अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को शेयर कर सकते हैं. 'फाइल्स बाय गूगल' नाम का एक ऐप आपके फोन में पहले से ही मौजूद होता है। आप इस ऐप में जाकर 'ऐप्स' सेक्शन में अपने ऐप्स ढूंढ सकते हैं और फिर उन्हें शेयर कर सकते हैं.