रिश्वत में मांगा iPhone 16 Pro, जाल में ऐसे फंसा पुलिस इंस्पेक्टर, रंगे हाथों गिरफ्तार
Apple iPhone 16 Pro Bribe: कुछ समय पहले ही Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. गुजरात के नवसारी जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने रिश्वत में iPhone 16 Pro लिया और अपने ही बनाए जाल में फंस गया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
iPhone 16 Pro: आपने ऐसे कई मामले देखे होंगे, जहां लोग रिश्वत में मोटी रकम लेते हैं. लेकिन, गुजरात के नवसारी जिले से एक ऐसा मामाल सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. कुछ समय पहले ही Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इस लाइनअप में चार मॉडल्स आते हैं. ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स हैं और इनकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है. गुजरात के नवसारी जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने रिश्वत में iPhone 16 Pro लिया और अपने ही बनाए जाल में फंस गया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
रिश्वत लेते गिरफ्तार
गुजरात के नवसारी जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. उन पर एक iPhone 16 Pro मांगने और लेने का आरोप है. दिनेश कुबावत नाम के इस इंस्पेक्टर को गुजरात एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है.
मांगा था iPhone 16 Pro का ये वाला मॉडला
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि कुबावत ने कथित तौर पर एक फ्यूल डीलर से 1 लाख 44 हजार रुपये वाला आईफोन 16 प्रो मांगा था.
यह भी पढ़ें - क्या भारत के लिए खतरा है Elon Musk का Starlink? हाई स्पीड इंटरनेट की आड़ में नेशनल सिक्योरिटी में तो नहीं लगाएगा सेंध
ACB अधिकारी ने क्या बताया
पीटीआई को दिए एक स्टेटमेंट में एसीबी अधिकारी ने बताया कि "उन्हें शिकायतकर्ता से आईफोन 16 प्रो लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. शिकायतकर्ता लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) का लाइसेंसधारी डीलर है और धोलाई पोर्ट पर नाव मालिकों को ईंधन बेचता है.
यह भी पढ़ें - उदय कोटक ने Swiggy, Zomato, Zepto पर जताई चिंता, कहा - बन सकते हैं राजनीतिक मुद्दा
कुबावत ने हाल ही में डीलर को अपने लाइसेंस और अपने बिजनेस से संबंधित अन्य दस्तावेजों के साथ मरीन पुलिस स्टेशन में मिलने के लिए कहा था. बैठक के दौरान उसने शिकायतकर्ता को धमकी दी कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो उसका बिजनेस बंद कर दिया जाएगा. एसीबी की नवसारी यूनिट ने उन्हें उनके पुलिस स्टेशन चैंबर में बिछाए गए जाल में फंसाया."