एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने पहले यूरोप में तीन किफायती फोन वाली पल्स सीरीज लॉन्च की थी, जिनको आसानी से ठीक किया जा सकता है. इन सभी फोनों में 12nm यूनीसोक T606 प्रोसेसर लगा था. अब कंपनी ऑस्ट्रेलिया में और भी सस्ता फोन लेकर आई है, जिसे HMD Aura कहा जाता है. इस फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 13MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं HMD Aura की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HMD Aura key specs


एचएमडी ऑरा में 6.56 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 900 x 1600 है. ये एक सामान्य LCD डिस्प्ले है और इसके किनारे Pulse Pro फोन जैसे ही हैं. हालांकि, सेल्फी कैमरे के लिए इसमें वाटरड्रॉप नॉच है, पंच-होल कटआउट नहीं. ज़्यादातर फोन 20:9 डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन ये 16:9 डिस्प्ले के साथ थोड़ा चौड़ा है. ये फोन दो रंगों में आता है - ग्लेशियर ग्रीन और इंडिगो ब्लैक.


इस फोन में 28nm Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर लगा है (ये Nokia C31 में भी इस्तेमाल होता है). इसकी परफॉर्मेंस चेक करने के लिए बेंचमार्क टेस्ट किए गए, जिनमें सिंगल-कोर में 160 और मल्टी-कोर में 725 स्कोर आया. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. रोजाना इंटरनेट ब्राउजिंग, वीडियो देखने जैसे कामों के लिए ये रैम काफी है.


बैटरी की बात करें तो HMD Aura में 5000mAh की दमदार बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा है और साथ में एक और छोटा लेंस भी है (जो खास काम का नहीं है). सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है. सुरक्षा के लिए फोन में पीछे की तरफ फ्लैश मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.


HMD Aura Price


HMD Aura ऑस्ट्रेलिया में AUD 180 (लगभग ₹10,000) में मिलता है. तुलना के लिए, HMD Pulse (4GB+128GB) की कीमत AUD 230 (लगभग ₹13,000) है.