नई दिल्ली: ऑनर (Honor) ने भारतीय बाजार में Honoe View 20 को लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. पिछले हफ्ते इसे पेरिस में लॉन्च किया गया था. चीन में इसे दिसंबर 2018 में ही लॉन्च कर दिया गया था. इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है. आप इस स्मार्टफोन को 30 जनवरी से अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट hihonor.in पर खरीद सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेसिफिकेशन्स
Honor View 20 का डिस्प्ले 6.4 इंच का है. सेल्फी कैमरा 25 मेगापिक्सल का है. इसमें 3D टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत स्लो मोशन वीडियो को कैप्चर कर सकता है. बैटरी की बात करें तो 4000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो फोन के परफॉरमेंस शानदार बनाए रखता है.


 



 


HONOR ने नया स्मार्टफोन के साथ वियरेबल डिवाइस भी पेश किया. इसमें Honor band 4 का स्पेशल एडिशन भी पेश किया. इसके अलावा एक अन्य डिवाइस Honor watch magic भी पेश किया गया. इसका बैटरी बैक अप सात दिनों का है. इसमें HD AMOLED टच स्क्रीन है. ऑनर वाच मैजिक की कीमत 13999 रुपये है.