कम्यूनिकेशन के लिए स्मार्टफोन लोगों के लिए प्रमुख साधन है. स्मार्टफोन न हो तो जीवन रुक सा जाता है. फोन से कॉल करना सबसे जरूरी है और इसलिए कॉल हिस्ट्री आवश्यक हो जाती है. एक महीने की कॉल हिस्ट्री मिलना तो आसान है, यह जानकारी तो कॉल लॉग में मिल जाती है. लेकिन जब एक महीने से पुरानी हिस्ट्री ढूंढने की बारी आती है तो मिलना मुश्किल हो जाता है. पिछले 6 महीने की कॉल हिस्ट्री निकालना काफी पेचीदा सा लगता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पिछले 6 महीने की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं. भारत में अधिकतर एयरटेल और जियो के यूजर्स हैं. ऐसे में हम इन दोनों के लिए कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel यूजर्स क्या करें?


SMS से:


स्टेप 1: मैसेज ऐप खोलें।
स्टेप 2: रिसीवर के रूप में "121" टाइप करें.
स्टेप 3: संदेश के रूप में "EPREBILL" टाइप करें.
स्टेप 4: वह अवधि या विशेष डेट निर्दिष्ट करें जिनके लिए आपको कॉल विवरण की आवश्यकता है.
स्टेप 5: कॉल विवरण प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें.
स्टेप 6: मैसेज सेंड करें.


एयरटेल वेबसाइट से:


स्टेप 1: एयरटेल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
स्टेप 3: "यूसेज डिटेल्स" सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: "एक विशिष्ट अवधि के लिए कॉल रिकॉर्ड देखें" ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: डेट रेंज चुनें.
स्टेप 6: "सबमिट" पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आपके कॉल विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.


जियो यूजर्स के लिए- 


MyJio ऐप इंस्टॉल करें:


स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store खोलें.
स्टेप 2: "MyJio" खोजें और ऐप इंस्टॉल करें.
स्टेप 3: ऐप खोलें और अपना जियो नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: ऐप के ऊपरी बाएं कोने पर तीन लाइन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: "माय स्टेटमेंट" ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 6: वह अवधि या विशेष डेट निर्दिष्ट करें जिनके लिए आप कॉल विवरण देखना चाहते हैं.
स्टेप 7: "देखें" पर टैप करें.