How to restrict users from adding you in whatsapp group: व्हाट्सएप दुनिया भर में अरबों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला बहुत ही लोकप्रिय तुरंत संदेश भेजने वाला प्लेटफॉर्म है. चैट करने के अलावा, यूजर फोटो, वीडियो, स्टेटस और बहुत कुछ शेयर कर सकते हैं. यह अब सिर्फ निजी इस्तेमाल के लिए नहीं रहा है - बिजनेस अब इसका इस्तेमाल ब्रांडिंग और प्रचार के लिए करते हैं. व्हाट्सएप पर आप एक बार में कई लोगों को मैसेज भेजने के लिए ग्रुप बना सकते हैं. लेकिन, मोबाइल नंबर आसानी से मिल जाने की वजह से, कई बिजनेसमैन और धोखेबाज अपने आप को बढ़ावा देने या लोगों को धोखा देने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं. इसे रोकने के लिए, व्हाट्सएप ने एक नया तरीका निकाला है जिससे यूजर चुन सकते हैं कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है.


ये भी पढ़ें- WhatsApp Group पर गलती से भी न भेजें ये 5 मैसेज, पुलिस डंडों से करेगी खातिरदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप चुन सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है: सभी, सिर्फ मेरे कॉन्टैक्ट्स, या मेरे कॉन्टैक्ट्स छोड़कर कुछ लोग. जिन लोगों को आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकते, वे आपको एक लिंक भेजकर व्यक्तिगत रूप से ग्रुप में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपको किसी कम्युनिटी में जोड़ा जाता है, तो आपको हमेशा उस कम्युनिटी के अनाउंसमेंट ग्रुप में भी जोड़ा जाएगा. अगर आपको यह सुविधा अच्छी लगती है और आप नहीं चाहते कि कोई भी आपको व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े, तो आप इसे इस तरह कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- WhatsApp के इस्तेमाल से हैकर्स ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को किया कंगाल, ऐसे उड़ाए 2 करोड़ रुपये


How to restrict users from adding you in whatsapp group: step-by-step guide


स्टेप 1: व्हाट्सएप खोलें और ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें.


स्टेप 2: नीचे आने वाले मेनू में 'सेटिंग्स' चुनें और अगली स्क्रीन पर 'प्राइवेसी' पर टैप करें.


स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करके 'ग्रुप्स' ढूंढें और 'मुझे कौन ग्रुप में जोड़ सकता है' में अपना ऑप्शन चुनें.


इसी बीच, दिल्ली और एनसीआर में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया गया है. इस नए फीचर का मकसद दिल्ली एनसीआर में व्हाट्सएप यूजर्स की यात्रा को आसान बनाना है. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के यूजर वाट्सऐप पर एक खास चैटबॉट की मदद से अपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं. रिचार्ज के अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर टिकट खरीदना, ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखना और कस्टमर सपोर्ट लेना भी संभव है.