2 दिन में नहीं किया FASTag KYC तो होगी परेशानी, यहां जानें अपडेट करने का पूरा प्रोसेस
KYC of Fastag: अगर आप दो दिन यानी 31 जनवरी 2024 तक फास्टैग केवाईसी नहीं कराते तो आपको ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. NHAI ने वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं करवाया है तो 31 जनवरी के बाद फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
How to Update Kyc in Fastag: फास्टैग की जरूरत तब होती जब आप अपनी गाड़ी से नेशनव हाइवे पर यात्रा करते हैं. इसका इस्तेमाल टोल प्लाजा पर टोल शुल्क का भुगतान करने के लिए किया जाता है. अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अब फास्टैग केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप दो दिन यानी 31 जनवरी 2024 तक फास्टैग केवाईसी नहीं कराते तो आपको ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. NHAI ने वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं करवाया है तो 31 जनवरी के बाद फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आप फास्टैग केवाईसी करने का क्या तरीका है.
FASTag KYC कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
सबसे पहले आपको बताते हैं कि फास्टैग केवाईसी कराने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) का जरूरत पड़ेगी.
FASTag KYC करने का तरीका
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीकों से फास्टैग केवाईसी करा सकते हैं. हम आपको दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं. आपको जो तरीका ज्यादा सुविधाजनक लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. ऑनलाइन तरीका
1. इसके लिए आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जाना होगा.
2. वेबसाइट पर जाने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
3. लॉग इन करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी.
4. यहां My Profile ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस देखें.
6. अगर फास्टैग केवाईसी नहीं हुआ है तो यहां डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स फिल करें.
7. इसके बाद आपका फास्टैग केवाईसी हो जाएगा.
2. ऑफलाइन तरीका
1. इसके लिए आप अपने नजदीकी फास्टैग जारी करने वाले बैंक में जाएं.
2. बैंक में आपको केवाईसी फॉर्म मिलेगा.
3. इस फॉर्म को भरकर जमा कर दें.
4. इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा.