WhatsApp काफी पॉपुलर सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. भारत में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यहां से आसानी से चैटिंग, कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. वॉट्सएप आपको कई सुविधाएं देता है. जब इंटरनेट नहीं होता है तो वॉट्सएप बेकार हो जाता है. बिना इंटरनेट के काम नहीं कर पाता है. लेकिन एक ट्रिक है, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना मोबाइल इंटरनेट के चलाएं वॉट्सएप
बिना इंटरनेट के भी वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है. आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं होगी. अगर आप वॉट्सएप वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो इसको बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 


यह सुविधा खुद वॉट्सएप प्रदान करता है. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ एक बार कनेक्ट होने के बाद अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट पर वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी वॉट्एसप का इस्तेमाल किया जा सकेगा. मल्टी-डिवाइस फीचर काफी उपयोगी है और हर परिस्थिती में चल सकेगा. 


बता दें, इस साल वॉट्सएप पर कई फीचर्स आए हैं. जिसने यूजर्स का काम आसान कर दिया है. अगर आप भी नए फीचर्स को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सएप को अपडेट करना होगा. उसके बाद वॉट्सएप के नए फीचर्स आ जाएंगे.