Instagram पर एक नया फीचर आया है जिससे आप अपने साल के सबसे खास पलों को एक स्टोरी में सजा सकते हैं. इस फीचर को 2024 स्टोरी रीकैप फीचर कहा जाता है. पहले यह फीचर सिर्फ कुछ खास अकाउंट्स के लिए था, लेकिन अब इसे सभी के लिए रोल आउट किया गया है. अब आप भी अपने साल के यादगार पलों को एक स्टोरी में सजाकर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ हाईलाइट शेयर कर सकते हैं. यूजर्स के लिए यह काफी यूजफुल फीचर साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए फीचर के साथ आप अपनी मनपसंद तस्वीरें और वीडियो चुन सकते हैं, उनमें म्यूजिक, टेक्स्ट और दूसरे क्रिएटिव एलिमेंट्स जोड़ सकते हैं और एक खूबसूरत स्टोरी बना सकते हैं. Instagram ने यूजर्स के लिए आसानी से स्टोरी बनाने के लिए कई तरह के टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स भी दिए हैं.


Instagram पर इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें


Instagram के टेम्पलेट्स इस्तेमाल करने का तरीका 


1. ऐप खोलें - सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप खोलें. 
2. रील बनाएं - स्क्रीन के नीचे "+" बटन पर टैप करें और रील चुनें.
3. टेम्पलेट चुनें - "Templates" टैब में आपको कई तरह के टेम्पलेट्स मिलेंगे. अपनी पसंद का एक टेम्पलेट चुनें. 
4. फोटो और वीडियो जोड़ें - टेम्पलेट आपको गाइड करेगा कि साल के अपने चुने हुए पलों को कैसे जोड़ना है.
5. रील को कस्टमाइज करें - आप अपनी रील को अच्छा बनाने के लिए म्यूजिक, टेक्स्ट और फिल्टर जोड़ सकते हैं. 
6. रील शेयर करें - रील बनाने के बाद आप उसे अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - शुरुआत में Instagram के नाम और काम दोनों अलग थे, फिर कैसे बना यह ऐप, जानें पूरी कहानी


Year in Review स्टोरी बनाने का तरीका


1. स्टोरी बनाएं - स्क्रीन के ऊपर दाईं तरफ "+" बटन पर टैप करें और स्टोरी चुनें.
2. फोटो और वीडियो जोड़ें - साल के अपने पसंदीदा पलों को चुनें और उन्हें अपनी स्टोरी में जोड़ें.
3. क्रिएटिव टूल्स का इस्तेमाल करें - अपनी स्टोरी को बेहतर बनाने के लिए टेक्स्ट, स्टिकर्स, म्यूजिक और दूसरे इफेक्ट्स जोड़ें.


यह भी पढ़ें - Airtel ने भारतीय सेना से मिलाया हाथ, कश्मीर को लेकर बनाया नया प्लान, जानें क्या


4. स्टोरी को ऑर्गनाइज करें - अपनी स्टोरी स्लाइड्स को ऑर्गनाइज करें. 
5. स्टोरी शेयर करें - जब आप अपनी Year in Review स्टोरी बना लें तो उसे आप अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं.