Instagram ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब यूज करना होगा और मजेदार
Instagram प्रवक्ता का कहना है कि टेक टीम किसी भी सर्च से जुड़े विभिन्न पोस्ट और फोटोज को एक साथ सर्च रिजल्ट में दिखाने पर काम कर रही है. यूजर द्वारा किसी कीवर्ड को सर्च करने पर कंटेंट, कैप्शन और पोस्ट किए जाने के समय के अलावा कई ऑप्शन मिलेंगे.
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल और मजेदार होने वाला है. इस ऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है.
Keywork सर्च किया गया शामिल
Instagram ने सर्च सेक्शन में Keywork सर्च को शामिल कर लिया है. इस नए फीचर को फिलहाल अमेरिका, यूके, आयरलैंड और कनाडा में लॉन्च कर दिया गया है. टेक साइट दि वर्ज के अनुसार बहुत जल्द इस फीचर को दूसरे देशों में भी रोलआउट किया जाएगा.
क्या होगा बदलाव
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल आप Instagram के सर्च सेक्शन में सिर्फ किसी हैशटैग या किसी यूजर को ही सर्च कर सकते हैं. लेकिन नए कीवर्ड सर्च के शुरू होने के बाद आप शब्दों को भी सर्च कर सकते हैं. मसलन, Healthy recipes सर्च करने पर आपको खाने से जुड़े अन्य पेज भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: TikTok से हटने वाला है बैन? फटाफट जानें इस चीनी ऐप्स से जुड़ा अपडेट
Instagram प्रवक्ता का कहना है कि टेक टीम किसी भी सर्च से जुड़े विभिन्न पोस्ट और फोटोज को एक साथ सर्च रिजल्ट में दिखाने पर काम कर रही है. यूजर द्वारा किसी कीवर्ड को सर्च करने पर कंटेंट, कैप्शन और पोस्ट किए जाने के समय के अलावा कई ऑप्शन मिलेंगे.