TikTok इंडिया हेड निखिल गांधी ने भारत में कर्मचारियों को एक ईमेल किया है. इस मेल में उम्मीद जताई गई है कि TikTok की भारत में वापसी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
2019 में मिले आंकड़ों के अनुसार भारत में टिकटॉक के 120 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. 2019 में फ्री ऐप्स के हिसाब से टिकटॉक दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है.
गौरतलब है कि TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance में सैकड़ों भारतीय कर्मचारी काम कर रहे हैं. TikTok और Helo दोनों ही कंपनी को मिलाकर लगभग 2000 कर्मचारी हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक TikTok इंडिया हेड निखिल गांधी ने भारत में कर्मचारियों को एक ईमेल किया है. इस मेल में उम्मीद जताई गई है कि TikTok की भारत में वापसी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
टेक साइट गिजबोट के अनुसार अब TikTok भी वापस आ सकती है। चीनी ऐपने यकीन जताया है कि सरकार से बातचीत करके इस ऐप पर लगा बैन हटवाया जा सकता है।
ट्रेन्डिंग फोटोज़