Instagram User: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसका यूज लोग अपने फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं. कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब कंपनी एक नया फीचर ला रही है. इंस्टाग्राम यूजर्स जल्द ही अपने फीड, रील्स और एक्सप्लोर पेज पर कंटेंट सजेशन्स को पूरी तरह से रीसेट कर सकेंगे. कंपनी ने इसकी घोषणा की है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Instagram का नया फीचर 
नया फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म के साथ नए सिरे से शुरुआत करने की सुविधा देता है जब कंटेंट सजेशन्स अब उनके इंट्रैस्ट से से मेल नहीं खाते हैं. एक बार रीसेट होने के बाद ऐप पोस्ट और अकाउंट्स के साथ नए इंटरैक्शन के आधार पर यूजर की प्राथमिकताओं को फिर से सीखना शुरू कर देगा. 


इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने एक वीडियो अनाउंसमेंट में कहा कि "यह बहुत बड़ी बात है. यह शुरुआत में आपके इंस्टाग्राम को बहुत कम दिलचस्प बना देगा, क्योंकि हम आपको इस तरह से ट्रीट करेंगे जैसे कि हम आपके इंट्रैस्ट्स के बारे में कुछ नहीं जानते हैं."


रीसेट ऑप्शन मौजूदा टूल को पूरक करता है जो यूजर्स को कंटेंट को "इंटरेस्टेड" या "नॉट इंटरेस्टेड" के रूप में मार्क करके और "हिडन वर्ड्स" फीचर के माध्यम से विशिष्ट शब्दों या वाक्यांशों को फिल्टर करके सिफारिशों को फाइन-ट्यून करने देता है. हालांकि, नया रीसेट फंक्शन डेली कंटेंट क्यूरेशन के बजाय कंप्लीट एल्गोरिथ्म रिफ्रेश के लिए डिजाइन किया गया है. 


सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध 
इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा इस अपडेट को टीनएजर्स के लिए अपनी बढ़े हुए सेफ्टी फीचर्स के हिस्से के रूप में फ्रेम करती है, हालांकि रीसेट ऑप्शन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने हाल ही में सख्त गोपनीयता सेटिंग्स और कंटेंट फिल्टरिंग के साथ "टीन अकाउंट्स" पेश किए हैं. 


यह भी पढ़ें - आखिर क्यों खास है X को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky, तेजी से हो रहा पॉपुलर


रीसेट फीचर यूजर्स के पर्सनल डेटा या विज्ञापन प्राथमिकताओं को प्रभावित नहीं करेगा, जिन्हें अलग सेटिंग्स के माध्यम से मैनेज किया जाता है. मेटा को यूरोपीय संघ के नियामकों से अपने रिकमेंडेशन सिस्टम पर चल रही जांच का सामना करना पड़ रहा है, जो कुछ लोगों का कहना है कि वे एडिक्टिव बिहेवियर को प्रोत्साहित कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - फोन बदल रहे हैं तो ऐसे लें WhatsApp पर डेटा का बैकअप, एक क्लिक में सामने आ जाएगी पूरी चैट


कब आएगा यह फीचर?
हालांकि, टेस्टिंग अभी चल रही है. यह फीचर कब आएगा अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इंस्टाग्राम जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है. यूजर्स इसे अपनी इंस्टाग्राम सेटिंग्स में कंटेंट प्रिफरेंसेस सेक्शन के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे, जहां उन्हें अपनी फॉलोइंग लिस्ट को रिव्यू और अपडेट करने का ऑप्शन भी होगा.