Apple का iPhone 16 लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा. इसमें iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch Series 10, Apple AirPods 4 और अन्य डिवाइस भी आएंगे. Apple अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट - iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2 और macOS Sequoia की रिलीज़ डेट भी बताएगा. आइए जानते हैं घर बैठे इवेंट को कैसे और कितने बजे देख सकते हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple event India timings


iPhone 16 का लॉन्च इवेंट भारत में रात 10:30 बजे होगा. यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा.


Apple Glowtime event 2024: How and where to watch


आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं:


Apple की वेबसाइट पर
Apple TV ऐप पर
Apple के YouTube चैनल पर


 



 


Apple event: iPhone 16 series and other expected launches


Apple का iPhone 16 लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा. इसमें Apple iPhone 16 सीरीज़ के चार मॉडल होंगे:


iPhone 16
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max


iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो iPhone 15 Pro मॉडल के ब्रश किए हुए एल्युमिनियम से ज्यादा चमकदार होगा.


Apple का iPhone 16 सीरीज़ iOS 18 पर चलेगा. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 Bionic चिपसेट होगा, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro प्रोसेसर होगा. इसके अलावा, Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE का तीसरा जनरेशन भी आ सकता है. Apple AirPods 4 भी लॉन्च हो सकते हैं.