CERT-In Apple warning for iPhone iPads: ऐप्पल (Apple) एक बेहद लोकप्रिय ब्रांड है और ज्यादातर देशों में इसके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल किया जाता है. भारत में भी ऐप्पल के गैजेट्स का मार्केट काफी बड़ा है. अगर आप भी ऐप्पल के स्मार्टफोन्स यानी iPhones और टैबलेट्स यानी iPads का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. हम आपको iPhones और iPads के उन मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लेकर भारत सरकार की तरफ से चेतावनी आई है. सरकार ने बताया है कि इन डिवाइसेज के हैक होने के चांसेज काफी ज्यादा हैं और साथ में यह भी बताया है कि यूजर्स इस खतरे से बचने के लिए क्या कर सकते हैं. आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhones-iPads के इन मॉडल्स के यूजर्स सावधान! 


सबसे पहले आइये जानते हैं कि iPhones और iPads के किन मॉडल्स पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है. CERT-In की एड्वाइजरी के हिसाब से iOS 16.1 और 16.0.3 से पहले वर्जन्स और iPadOS 16 से पहले के वर्जन्स पर य खतरा है. नोट में उन डिवाइसेज के भी नाम हैं जो इस समस्या से प्रभावित हैं. इस लिस्ट में iPhone 8 और उसके बाद के सभी मॉडल्स, iPad Pro के सभी मॉडल्स, iPad Air 3rd Gen और उसके बाद के मॉडल्स, iPad 5th Gen और उसके बाद के मॉडल्स और iPad Mini 5th Gen और उसके बाद के मॉडल्स शामिल हैं. 


सरकार ने जारी की है चेतावनी 


अगर आप सोच रहे हैं कि आखिरकार दिक्कत क्या है तो आइए डिटेल में हम आपको इस बारे में बताते हैं. ऐप्पल यूजर्स को एक नए सिक्योरिटी इशू के बारे में अलर्ट किया गया है जिसे Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने 'हाई रिस्क' की केटेगरी में डाला है. इस रिस्क के चलते इन डिवाइसेज को हैकर्स आसानी से एक्सेस कर सकेंगे यानी डिवाइस को हैक कर सकेंगे और फिर उनके जरिए आपके बैंक अकाउंट्स तक पहुंच सकेंगे. इस वल्नरबिलिटी का CVE-2022-42827 केटेगरी में डाला गया है. 


तुरंत करें यह काम नहीं तो हैक हो सकता है डिवाइस 


इस लिस्ट में अगर आपके iPhone या iPad के मॉडल्स शामिल हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस खतरे से आप बच सकते हैं. बता दें कि ऐप्पल ने इस इशू के लिए एक सॉफ्टवेयर पैच जारी कर दिया है यानी आपको तुरंत अपने iPad या iPhone को अपडेट करना होगा और इस तरह आप हैकर्स के हमले से बचे रहेंगे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.