iPhone Price Raised: राग काफी समय से आईफोन खरीदने की सोच रहे थे तो अब आपको इसे खरीदने के लिए पहले से ज्यादा रकम अदा करनी पड़ेगी क्योंकि कंपनी ने अपने अपने 11 प्रोडक्ट्स की कीमतों में भारी इजाफा किया है. इन प्रोडक्ट्स में आईफोन तो शामिल है ही इसके साथ भी अन्य प्रोडक्ट्स शामिल है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं और यह भी बताएंगे कि प्रॉडक्ट्स की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone SE (2022): iPhone SE 3 की कीमत में कंपनी ने 6,000 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद अब 64GB वेरिएंट की कीमत अब 49,900 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये और 256GB की कीमत 64,900 रुपये चुकानी पड़ेगी. 


Apple AirTag: AirTag की कीमतों में 300 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके बाद अब ग्राहक इसे, 3,490 रुपये में खरीद सकेंगे, इसके 4 यूनिट्स के पैक को ग्राहक 11,900 रुपये में खरीद पाएंगे. 


iPad Air: इसकी कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद यह अब 59,900 रुपये में उपलब्ध होगा.


iPad Mini: iPad Mini की कीमतों में कंपनी ने 3000 रुपये की बढ़ोतरी की, जिसके बाद अब ग्राहक इसे 49,900 रुपये में खरीद पाएंगे.
 
iPad (9th-gen): इसकी कीमतों में कंपनी ने 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद ग्राहक अब इसे 33,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 


Solo Loop Band: इसकी कीमत पहले 3,900 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 4,500 रुपये कर दी गई है. कंपनी ने इसकी कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है. 


Apple Watch Brand Loop Band: ऐपल वॉच ब्रैड लूप बैंड 1600 रुपये महंगा हो गया है. इस बैंड को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब 9,500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 


Leather Band: कंपनी ने लेदर बैंड की कीमत में 1,600 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद अब इसकी 9,500 रुपये है. यह अंबर, इंक, मिडनाइट, अंबर मॉडर्न, इंक मॉडर्न और आजूर मॉडर्न कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.