सबसे सस्ते 5G iPhone की पहली तस्वीर आई सामने, फैंस में मची खलबली, बोले- तुमसे कोई प्यारा कोई हसीन नहीं है
खबरों की मानें तो ऐप्पल (Apple) अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, iPhone SE 3 (2022) 8 मार्च को अपने स्प्रिंग ईवेंट में लॉन्च करने जा रहा है. आपको बता दें कि इस खबर को अब एक रीटेलर ने कन्फर्म भी कर दिया है और 91Mobiles की रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है..
नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड ऐप्पल (Apple) के लेटेस्ट iPhone को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. कई खबरों के मुताबिक ऐप्पल iPhone SE 3 (2022) को दो-तीन दिनों में लॉन्च कर रहा है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च डेट पर कंपनी ने अभी भी चुप्पी साधी हुई है लेकिन एशिया के कुछ रीटेलर्स ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की डिटेल्स को अपनी तरह से कन्फर्म किया है. आइए इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानते हैं..
iPhone SE 3 (2022) हो रहा लॉन्च
पिछले कई दिनों से यह रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि ऐप्पल अपना सबसे सस्ता iPhone, iPhone SE 3 (2022) 8 मार्च को अपने ऐप्पल ईवेंट (Apple Event) में लॉन्च करने जा रहा है. आपको बता दें कि जहां ऐप्पल ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है, एक रीटेलर ने इस प्रोडक्ट के लॉन्च को कन्फर्म किया है. आइए जानते हैं कैसे..
Photo Credit: 91Mobiles
पहली तस्वीर आई सामने
91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के एक रीटेलर ने अपनी वेबसाइट पर प्लेसहोल्डर इमेजेज का इस्तेमाल किया है जिसमें उन प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है जो ऐप्पल के ईवेंट में लॉन्च हो सकते हैं. इस रीटेलर की वेबसाइट पर iPhone SE 3 (2022) और iPad Air शामिल हैं. 91Mobiles की रिपोर्ट में ही लॉन्च होने वाले iPhone SE 3 (2022) और iPad Air की पहली तस्वीर भी दिखाई गई है. आपको बता दें कि ये कैरियर ऐसी तस्वीरें पहले से ही तैयार रखते हैं जिससे कंपनी के अनाउन्स करते ही वो इन्हें अपलोड करके अपनी वेबसाइट पर दिखा सकें.
कीमत है बेहद कम
खबरों की मानें तो अपने इस iPhone से ऐप्पल एंड्रॉयड यूजर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा है और इसलिए, इस iPhone की कीमत को बेहद कम रखा गया है. कहा जा रहा है कि लॉन्च के समय iPhone SE 3 (2022) की कीमत 30 हजार रुपये से भी कम होगी, जो पहले कभी नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के हिसाब से ये iPhone A15 बायोनिक चिप पर काम करेगा और 5G सेवाओं के साथ आएगा. इसके बाकी सारे फीचर्स iPhone SE 2 वाले ही होंगे.