iPhone SE 3 Apple का लेटेस्ट फोन है, जिसको कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था. यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone है. इससे पहले, iPhone 12 मिनी किसी ऐसे व्यक्ति के लिए उपलब्ध था जो अपने प्रमुख प्रीमियम स्मार्टफोन की तुलना में कम कीमत पर iPhone खरीदना चाहता है. खैर, iPhone SE 3 ने हुड के नीचे A15 बायोनिक चिपसेट के कारण अपने कॉम्पैक्ट लेकिन शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ परिदृश्य को बदल दिया. iPhone SE 3 (64GB) वेरिएंट की कीमत 429.99 डॉलर (33,948 रुपये) है. शानदार परफॉर्मेंस के साथ-सात इस फोन में लंबी बैटरी लाइफ और जबरदस्त कैमरा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सही मौका है. अगर हम आपको कहें कि बिना पैसे दिए iPhone SE 3 आपका हो सकता है तो.. जी हां, बिल्कुल फ्री में. यह क्रेजी डील वेरिजोन द्वारा पेश की है, जो नए और मौजूदा मेंबर्स अनलिमिटेड लाइन खोलने पर iPhone SE 2022 मुफ्त में प्राप्त करने की अनुमति देता है. वो भी बिना किसी ट्रेड-इन डील के. यह क्रेजी डील कैसे प्राप्त करें. आइए बताते हैं...


Verizon पर iPhone SE 3 मुफ्त में कैसे प्राप्त करें


स्टेप 1: सबसे पहले, Verizon वेबसाइट पर जाएं और iPhone SE 3 सर्च करें. आप इस लिंक से भी वहां पहुंच सकते हैं.
स्टेप 2: अब, iPhone SE 3 के लिए मेमोरी और कलर वेरिएंट चुनें.
स्टेप 3: नई लाइन जोड़ें पर टैप करें.
स्टेप 4: अब जारी रखें पर क्लिक करें और एक नया यूजर ऑप्शन चुनें.
स्टेप 5: इसके बाद, यह एक नई स्क्रीन खोलेगा जहां आपको अपना जिप कोड दर्ज करना होगा और स्थान की पुष्टि करनी होगी. बता दें यह ऑफर सिर्फ US में है, भारत में नहीं.
स्टेप 6: यहां, आपको कई वेरिजोन प्लान्स मिलेंगे. अपने अनुसार चुनें और iPhone SE 3 का मुफ्त में लाभ उठाने के लिए 36 महीने की अवधि के लिए भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 7: भुगतान हो जाने के बाद, iPhone SE 3 आपको भेज दिया जाएगा.


 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.